(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
UP Politics: यूपी में बसपा, सपा और कांग्रेस को मिलेगी नई चुनौती! BJP के सहयोगी ने किया बड़ा ऐलान
UP Politics: एलजेपी सांसद शांभवी चौधरी ने कहा कि उन्हें उत्तर प्रदेश का सह प्रभारी बनाया गया है. एलजेपी यूपी में 2027 विधानसभा चुनाव की तैयारी के लिए अभी से जुट गई है.
UP Politics: उत्तर प्रदेश में 2027 में होने वाले विधानसभा चुनाव में लोक जनशक्ति पार्टी ने भी प्रत्याशियों को उतारने का फ़ैसला किया है. एलजेपी अध्यक्ष चिराग पासवान ने समस्तीपुर से सांसद शांभवी चौधरी को यूपी का सहप्रभारी बनाया है. उन्होंने यूपी में प्रदेश स्तर पर संगठन मजबूत करने की जिम्मेदारी दी गई है. शांभवी ने यूपी में अपना काम शुरू कर दिया है. बुधवार को यूपी का प्रभारी बनाए जाने के बाद वो पहली बार राम नगरी अयोध्या पहुंची और रामलला के दर्शन किए.
एलजेपी सांसद शांभवी चौधरी ने कहा कि उन्हें उत्तर प्रदेश का सह प्रभारी बनाया गया है. एलजेपी यूपी में 2027 विधानसभा चुनाव की तैयारी के लिए अभी से जुट गई है. उन्होंने कहा कि चिराग पासवान की इच्छा है कि जिस तरह वह बिहार में भूमिका निभा रहे हैं इस तरह यूपी में भी राजनीतिक भूमिका निभाएं.
यूपी विधानसभा चुनाव में उतरने की तैयारी
लोजपा सांसद शांभवी चौधरी ने कहा कि हम अभी प्रदेश में पार्टी को नई पहचान देने के लिए काम करेंगे हम किसी भी पार्टी तोड़ने नहीं बल्कि अपनी पहचान बनाने और लोगों को जोड़ने के लिए आए हैं. हमारी पार्टी के संस्थापक रामविलास पासवान 1985 में उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव में लड़े थे लेकिन उनका जो सपना अधूरा रह गया था अब उन्हें पूरा करने के लिए हम लोग आए हैं.
शांभवी चौधरी ने कहा कि हम 2027 में चुनाव लड़ेंगे और बिहार में जितना हमारा अच्छा प्रदर्शन रहा है उतना ही उतना ही अच्छा प्रदर्शन हमारा उत्तर प्रदेश में रहेगा. उन्होंने कहा कि हम प्रदेश में संगठन को मजबूत करेंगे और आने वाले 2027 के विधानसभा चुनाव में पार्टी की अहम भागीदारी हो इसके लिए संगठन को तैयार करेंगे.
यह पार्टी दलित, वंचित और शोषित वर्ग की आवाज मानी जाती है और राष्ट्रीय अध्यक्ष के नेतृत्व में संगठन को मजबूती मिले. इसी दिशा में काम करना है. लोजपा आने वाले चुनाव में संगठन को मजबूत करने के साथ प्रदेश में सदस्यता अभियान चलाकर युवाओं को जोड़ने का काम करेगी. लोजपा ने 2027 चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है. लोजपा सांसद ने कहा कि पार्टी का जो विचार है उसको हम लोग आगे बढ़ाएंगे और प्रमोट करेंगे. जो लोग पार्टी से जुड़ना चाहेंगे उनको पार्टी से जोड़ने का काम करेंगे.