UP Politics: जयंत चौधरी के जाने के दावों के बीच केशव प्रसाद मौर्य के इस दावे से सपा में मची खलबली, अखिलेश यादव भी हैरान, वीडियो वायरल
Lok Sabha Election 2024: डिप्टी सीएम और भारतीय जनता पार्टी के नेता केशव प्रसाद मौर्य ने समाजवादी पार्टी के संदर्भ में बड़ा दावा किया है. उनके इस दावे से सपा में खलबली मच गई है.
UP Politics: उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने समाजवादी पार्टी पर ऐसा दावा किया है जिससे यूपी के विपक्षी दल में खलबली मच गई है. केशव प्रसाद मौर्य ने यह दावा ऐसे वक्त में किया है जब दावा किया जा रहा है कि सपा के सहयोगी राष्ट्रीय लोकदल के नेता पार्टी का साथ छोड़कर भारतीय जनता पार्टी नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन यानी एनडीए के साथ जा सकते हैं.
सपा के संदर्भ में केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि आधी से ज्यादा पार्टी हमारे साथ आना चाहती है. लखनऊ में मीडिया ने जब केशव प्रसाद मौर्य से पूछा कि स्वामी प्रसाद मौर्य, अपनी ही पार्टी के नेता मनोज पांडे को भारतीय जनता पार्टी का एजेंट बताया क्योंकि उन्होंने मौर्य को विक्षिप्त बताया था. इस पर केशव ने कहा कि यह तो उनकी पार्टी का आंतरिक मामला है मैं इस पर बोलना नहीं चाहता. वैसे तो धी से ज्यादा सपा हमारे साथ आना चाहती है लेकिन हम क्या करें, हम ले ही नहीं रहे हैं.
स्वामी ने दिया था ये बयान
इससे पहले जब केशव से स्वामी के विवादित बयानों पर पूछा गया तो उन्होंने कहा कि यह सब सपा प्रमुख अखिलेश यादव के इशारों पर हो रहा है. दीगर है कि स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा था कि इसमें कोई दो राय नहीं कि भगवान राम हजारों सालों से पूजे जा रहे हैं. भाजपा के लोग ऐसा संदेश देना चाहते हैं कि भगवान राम को हमने पैदा किया है, भगवान राम को हम लाए हैं.
स्वामी ने कहा था- क्या आप प्राण-प्रतिष्ठा करके ये साबित करना चाहते हैं कि भगवान राम निष्प्राण हो चुके हैं?. ये मजाक नहीं तो क्या है? अरबों-खरबों रुपया खर्च करके सरकार आज देश की जनता की आंखों में धूल झोंक रही है. हजारो-करोड़ों रुपया पानी की तरह बहाकर वे(भाजपा) क्या साबित करना चाहते हैं?"