UP Politics: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) और शिवपाल सिंह यादव (Shivpal Singh Yadav) पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि प्रदेश को लूटने में दोनों हमेशा एक साथ थे. सीएम ने दोनों के अलगाव पर भी प्रतिक्रिया दी. एक अखबार को दिए साक्षात्कार में सीएम ने कहा कि वह (अखिलेश-शिवपाल) अलग ही कब थे? प्रदेश को बर्बाद करने में एक साथ थे.
सीएम ने कहा कि दोनों ने मिलकर यूपी के युवाओं के सामने पहचान का संकट खड़ा किया. लोकसभा चुनाव 2019 और विधानसभा चुनाव 2022 के दौरान शिवपाल की अखिलेश से नाराजगी पर सीएम योगी ने कहा कि बेचारे शिवपाल को जब सम्मान नहीं मिलता तो कुछ दिन के लिए कोप भवन में चले जाते हैं. अपमानित होते हैं फिर पास आ जाते हैं और बार-बार अपमानित होते हैं
रामचरित मानस विवाद पर बोले सीएम योगी
रामचरितमानस पर बढ़े विवाद को लेकर सीएम ने कहा कि जिनका एजेंडा विकास नहीं भटकाव है वह ऐसे मुद्दों को हवा दे रहे . जब प्रदेश प्रगति के ट्रैक पर है तो विपक्ष कुछ ना कुछ ऐसा करने की कोशिश में कि यह एजेंडा डिरेल हो जाए. अल्पसंख्यकों को जोड़ने के मुद्दे पर मुख्यमंत्री ने कहा कि हर नागरिक हमारा है जाति, मत, मजहब, बहुसंख्यक, अल्पसंख्यक हमारी योजनाओं का आधार नहीं है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि हम पीएम मोदी की सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास की नीति पर चल रहे.सीएम ने कहा शरीर तब तक पूर्णांग नहीं होता जब तक सभी अंगों का विकास ना हो.
वहीं नामित एमएलसी सीटों के प्रत्याशियों पर सीएम योगी ने कहा नामित सीटों के लिए भी जल्द नाम तय किए जाएंगे. साल 2024 के प्रस्तावित लोकसभा चुनाव पर सीएम ने कहा विपक्ष साथ रहे या अलग, 2024 में बीजेपी को पीएम मोदी के नेतृत्व में अब तक की सबसे बड़ी जीत मिलेगी.