UP Politics: सीएम योगी ने 'मिशन महिला सारथी' का किया शुभारंभ, मंत्री दयाशंकर को लेकर कही ये बात
CM Yogi In Ayodhya: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने परिवहन राज्य मंत्री दयाशंकर पर महिलाओं को लेकर मंच से तंज कसा. उन्होंने कहा दयाशंकर जी ने धारणा बदल दी है जो लोग उनके बारे में सोचते थे.
Ayodhya News: आज अयोध्या में ‘मिशन महिला सारथी’ के शुभारंभ को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अष्टमी तिथि और मां गौरी की पूजा से जोड़ दिया. इस दौरान उन्होंने कहा कि इससे उपयुक्त समय दूसरा नहीं हो सकता है. वहीं परिवहन राज्य मंत्री दयाशंकर की तारीफ करते-करते मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उन पर महिलाओं को लेकर मंच से बड़ा तंज कसा. उन्होंने कहा कि अब दयाशंकर जी ने धारणा बदल दी है, जो लोग उनके बारे में सोचते थे अब तो यह माना जाएगा कि उनके द्वारा भी महिलाओं के लिए अच्छा कार्य हो रहा है. मुख्यमंत्री का इशारा स्वाति सिंह की तरफ था जिन्होंने पति दयाशंकर पर महिला उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगाए थे.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंच से साफ तौर पर कहा की 2025 महाकुंभ की तैयारी शुरू कर दी गई है और उन्होंने परिवहन विभाग को 400 करोड़ की धनराशि आवंटित कर दी है, जिससे अभी बहुत सी बसें खरीदी जाएंगी. योगी आदित्यनाथ ने कहा कि परिवहन विभाग में शीघ्र ही बड़ी संख्या में इलेक्ट्रिक बसें शामिल होंगी और जो भी व्यक्ति संस्थान स्कूल और परिवहन विभाग में संबद्ध करने के लिए इलेक्ट्रिक बस खरीदेगा उसे 20 लख रुपए सरकार देगी. योगी आदित्यनाथ ने परिवहन विभाग को 51 बसों का तोहफा दिया, जिसमें चालक और परिचालक दोनों ही महिलाएं होंगी. इस नई जिम्मेदारी से सभी महिलाएं बहुत गदगद हुईं.
सीएम योगी आदित्यनाथ ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि, मां भगवती के आठवे रूप में आज हम माँ गौरी की पूजा और पुष्पान कर रहे हैं और इससे अच्छा उपयुक्त अवसर दूसरा कोई नहीं हो सकता, जब महाष्टमी के इस तिथि को मिशन शक्ति के साथ जोड़ कर के मिशन महिला सारथी को लांच करने के साथ-साथ महिला चालक और परिचालक किया जाएं. अब तक माना जाता था कि महिलाएं यह काम नहीं कर सकती हैं, वास्तव में दयाशंकर सिंह जी और उनकी टीम ने यह करके दिखाया है कि 51 जो बसे आज यहां पर प्रदेश के अलग-अलग जिलों में चलेंगी उनके चालक और परिचालक में महिला होंगी.
सीएम योगी ने आगे कहा, ‘संकट के समय जो खड़ा हो वही आपका साथी होता है. जो संकट में धोखा दे वह साथी नहीं हो सकता है और ये आपके संकट का साथी है और आज आपके संकट के साथी में सारथी के रूप में भी मिशन शक्ति के प्रति बेटियां स्वयं ही इन गाड़ियों को चलाती हुई दिखाई देंगी. लेकिन अब दयाशंकर जी ने धारणा बदल दी है जो लोग उनके बारे में सोचते थे अब तो यह माना जाएगा कि उनके द्वारा भी महिलाओं के लिए अच्छा कार्य हो रहा है आज उन्होंने महिला चालक परिचालक को भर दिया है.
वहीं दूसरी ओर महिला परिचालक जमीला खातून ने कहा कि, नारी सशक्तिकरण और महिला को सम्मान दिया जा रहा है माननीय मुख्यमंत्री जी के सहयोग से बहुत अच्छा है. मैं लखनऊ क्षेत्र से आई हूं सभी महिलाएं एक संचालन कार्य भी कर रही हैं. परिचालक का कार्य भी करती हैं और गाड़ी संचालन का कार्य भी करती हैं. महिलाओं को आगे बढ़ाया जा रहा है.
इसके अलावा महिला चालक वेद कुमारी ने कहा कि, UPSRTC में भर्ती होने के बाद माननीय योगी जी ने जो ये मौका दिया है, इसको हम सफल बनाएंगे. इस मुहिम को हम आगे बढ़ाएंगे और अपनी नारी शक्ति को जागरुक करेंगे. हमें देखकर खुशी होती है. जब महिलाएं हवाई जहाज और ट्रेन चला सकती हैं तो बस क्यों नहीं चला सकती हैं. हमने इस मौके को चुना और हमने आगे कदम बढ़ाया है.
ये भी पढ़ें: UP Politics: मुजफ्फरनगर में एसएसपी कार्यालय का घेराव करेगा BKU, राकेश टिकैत का एलान