यूपी (UP) के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेते ही सीएम योगी आदित्यनाथ ( Yogi Adityanath) एक्शन मोड में आ गये हैं. सीएम योगी ने अधिकारियों को लक्ष्य दे दिये हैं, सीएम योगी ने अधिकारियों के साथ बैठक की और अधिकारियों को 100 दिन, 6 महीने, 1 साल और 5 साल के लक्ष्य तय कर प्रेजेंटेशन तैयार करने को कहा है. 


हर विभाग को आधे-आधे घंटे की प्रेजेंटेशन बनाने को कहा गया है. बैठक में लोक कल्याण संकल्प पत्र पर भी चर्चा हुई, सीएम ने कहा कि पिछली सरकार में मुकाबला दूसरों के काम से था, लेकिन इस बार अपने ही पिछले कार्यकाल से भी और बेहतर करना है. सीएम ने कहा कि अच्छा काम किया इसलिए वापस लौटे लेकिन अब और बेहतर करना है, जनता ने विश्वास जताया है उस पर खरा उतरना है.


UP Assembly News: इस दिन होगा यूपी विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव, चर्चा में है ये नाम


काम में तेजी और पारदर्शिता लाना होगा


सीएम के निर्देश फाइलों को लटकाया न जाये, लोक कल्याण संकल्प पत्र के वादों को अमली जामा पहनाने पर हुई बात. बैठक में दोनों डिप्टी सीएम, मुख्य सचिव, अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव व अन्य अधिकारी रहे.


मुख्यमंत्री ने सभी अधिकारियों से कहा कि काम में तेजी और पारदर्शिता लाना है. मुख्यमंत्री ने अगले 5 साल के एजेंडे को अफसरों से साझा किया. अधिकारियों से कहा कि शिथिलता नहीं बरतनी है. जनता ने हमें मैंडेट दिया और हमें उनका ख्याल रखना है.


मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को कहा कि जन शिकायतों का निस्तारण तेजी से करना है और उसकी समीक्षा वह स्वयं करेंगे. मुख्यमंत्री ने अपने पिछले कार्यकाल के लिए सभी अधिकारियों को बधाई दी और कहा कि ऐसे ही निरंतरता के साथ जनता की सेवा और बेहतर तरीके से करनी है. 


इसे भी पढ़ें:


Petrol Diesel Price Today: पिछले पांच दिनों में चौथी बार आज फिर लगी पेट्रोल-डीजल के दाम में आग, जानें- दिल्ली-यूपी समेत तमाम राज्यों में कितना महंगा हुआ Fuel