UP Politics: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर CM योगी ने BJP कार्यकर्ताओं को दिया 75 सीटों का लक्ष्य
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने रविवार को बीजेपी (BJP) के कार्यकर्ताओं को लोकसभा चुनाव 2024 के लिए 75 सीटें पर जीत का लक्ष्य दिया है.
![UP Politics: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर CM योगी ने BJP कार्यकर्ताओं को दिया 75 सीटों का लक्ष्य UP Politics CM Yogi Adityanath target to BJP workers for win on 75 seats for 2024 Lok Sabha elections UP Politics: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर CM योगी ने BJP कार्यकर्ताओं को दिया 75 सीटों का लक्ष्य](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/29/4eb2d4dcce0d14baf4db3ba9632f7d9a_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने रविवार को बीजेपी (BJP) के कार्यकर्ताओं को अभी से 2024 के लोकसभा (Lok Sabha) चुनाव की तैयारी के लिए प्रेरित किया. उन्होंने कहा, "अगले चुनाव की भाव भूमि हमें अभी से तैयार करनी होगी. एक बार फिर से लोकसभा की 75 सीटें जीतने का लक्ष्य लेकर आगे बढ़ना है."
पीएम मोदी को दी बधाई
रविवार को अटल बिहारी वाजपेयी साइंटिफिक कन्वेंशन सेंटर में पार्टी की एक दिवसीय प्रदेश कार्यसमिति की बैठक के उद्घाटन सत्र को बतौर मुख्य अतिथि सीएम योगी ने संबोधित किया. योगी आदित्यनाथ ने 30 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र में बीजेपी की सरकार के आठ वर्ष पूरे होने पर बधाई और शुभकामनाएं दी. योगी ने मोदी के नेतृत्व की सराहना करते हुए कहा, "2024 के चुनाव की भाव भूमि हमें अभी से तैयार करनी होगी."
Azam Khan की बिगड़ी तबीयत, दिल्ली के सर गंगा राम अस्पताल में भर्ती, सांस लेने में हो रही दिक्कत
क्या दिया लक्ष्य?
यह बैठक प्रदेश पार्टी अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह की अध्यक्षता में हुई. मुख्यमंत्री ने कहा, "पार्टी को विधानसभा चुनाव में बेहतर परिणाम मिला है, इसलिए हमें 2024 के लिए अभी से आगे बढ़ना होगा." उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि 2024 के लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में एक बार फिर से हमें साबित करना है, इसलिए 75 लोकसभा सीटों का लक्ष्य लेकर अभी से आगे बढ़े. योगी ने भरोसा जताया कि वह आप सभी कार्यकर्ताओं के परिश्रम से एक बार फिर से यह साकार होगा. यह कार्यसमिति उस विश्वास के साथ आगे बढ़ेगी.
उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश में लोकसभा की 80 सीटें हैं, जिसमें वर्ष 2014 के चुनाव में बीजेपी ने 71 और सहयोगी अपना दल ने दो सीटें जीती थीं. जबकि 2019 के चुनाव में बीजेपी को 62 और सहयोगी अपना दल (एस) को दो सीटें मिली थीं.
ये भी पढ़ें-
UP IPS Transfer: यूपी में 11 IPS अफसरों का तबादला, संतोष कुमार सिंह बने वाराणसी के ACP
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)