UP Politics: यूपी में कांग्रेस ने अभी घोषित कर दिया सीएम फेस? वायरल पोस्टर में किया चौंकाने वाला दावा
उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव अभी चार साल दूर हैं लेकिन भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की राज्य इकाई के एक नेता द्वारा जारी पोस्टर में चौंकाने वाला दावा किया गया है.
![UP Politics: यूपी में कांग्रेस ने अभी घोषित कर दिया सीएम फेस? वायरल पोस्टर में किया चौंकाने वाला दावा UP Politics congress announces cm face for up assembly elections 2027 congress leader poster viral UP Politics: यूपी में कांग्रेस ने अभी घोषित कर दिया सीएम फेस? वायरल पोस्टर में किया चौंकाने वाला दावा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/10/26/e63d3aff2b1d5ed9f2a6654ad834f8e81698297150261369_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP Congress News: उत्तर प्रदेश में यूं तो विधानसभा चुनाव अभी चार साल दूर हैं लेकिन भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की राज्य इकाई के एक नेता द्वारा जारी पोस्टर में चौंकाने वाला दावा किया गया है. इस पोस्टर के जरिए कांग्रेस की यूपी इकाई के अध्यक्ष अजय राय को सीएम फेस की तरह पेश किया गया है.
इस पोस्टर में जहां एक ओर लिखा गया है कि आगामी लोकसभा चुनाव के बाद राहुल गांधी प्रधानमंत्री बनेंगे तो वहीं साल 2027 के यूपी विधानसभा चुनाव में अजय राय राज्य में सीएम फेस होंगे. कांग्रेस नेता द्वारा जारी इस पोस्टर पर समाजवादी पार्टी ने भी प्रतिक्रिया दी है.
पोस्टर में इन नेताओं की तस्वीर
पोस्टर में लिखा गया है- '2024 में राहुल, 2027 में राय, देश प्रदेश बोल रहा है- हाथ के साथ आएं...' इसके अलावा पोस्टर में कथित चुनावी वादे भी किए गए हैं. इसमें जातिगत जनगणना, महिला आरक्षण, पुरानी पेंशन स्कीम, किसानों को एमएसपी, रोजगार और वृद्धा पेंशन सरीखे वादों का जिक्र किया गया है.
![कांग्रेस नेता द्वारा जारी पोस्टर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/10/26/5d578e0d7b90654b8f1308e73b5782561698297013890369_original.jpg)
पोस्टर में कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, अजय राय की भी फोटो लगी हुई है.
सपा ने बीजेपी-कांग्रेस पर उठाए सवाल
नितांत सिंह नितिन सिंह द्वारा जारी पोस्टर पर सपा ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. जो भाजपा है वही कांग्रेस है ,जो कांग्रेस है वही भाजपा है. सपा प्रवक्ता फखरुल हसन चांद ने कहा कि जो भाजपा है वही कांग्रेस है ,जो कांग्रेस है वही भाजपा है.
सपा नेता ने कहा कि वह कांग्रेस के बाहर कौन सा पोस्टर लगता है तो उस पर हम कुछ नहीं कहेंगे. लेकिन आज अगर कहीं भी अल्पसंख्यकों पर कहीं अत्याचार हो रहे हैं तो उसके लिए कांग्रेस की नीतियां जिम्मेदार हैं. कांग्रेस और बीजेपी, बाबरी, सीएए एनआरसी के लिए जिम्मेदार है. जो कांग्रेस है, वही बीजेपी है. जो बीजेपी है, वही कांग्रेस है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)