UP Politics: भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) की तर्ज पर उत्तर प्रदेश में भी कांग्रेस (Congress) यात्रा कर सकती है. इसके तहत प्रदेश स्तरीय पदयात्रा के जरिए सभी 80 लोकसभा सीटों पर पैदल यात्रा कर लोगों को अधिक से अधिक जोड़ने की कोशिश की जाएगी. कांग्रेस मुख्यालय पर लोकसभा चुनाव को लेकर हुई समीक्षा बैठक में रोजाना 25 किमी यात्रा तय करने का सुझाव आया है, जिस पर चर्चा चल रही है. 


कांग्रेस मुख्यालय पर लोकसभा चुनाव की तैयारी की समीक्षा बैठक में लोगों को अधिक से अधिक अपने साथ जोड़ने के लिए पदयात्रा का सुझाव पदाधिकारियो ने दिया है. कांग्रेस राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा की तर्ज पर उत्तर प्रदेश में भी पदयात्रा कर लोगों को जोड़ने का मन बना रही है. प्रदेश स्तरीय पदयात्रा के माध्यम से पुराने नेताओं और कार्यकर्ताओं को सक्रिय करने के साथ ही पार्टी अपनी ताकत को बढ़ाने पर विचार कर रही है.


यूपी में भी पदयात्रा कर सकती है कांग्रेस
कांग्रेस की इस समीक्षा बैठक में प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के साथ-साथ पूर्व राष्ट्रीय और प्रदेश पदाधिकारी एवं पूर्व जिला व शहर अध्यक्षों के साथ बैठक हुई. इस बैठक में पूर्व पदाधिकारियों ने बैठक में पदयात्रा निकाले जाने का और भाजपा सरकार की नीतियों के विरुद्ध जेलभरों आंदोलन जैसे प्रमुख सुझाव दिए हैं. इन सुझावों को ध्यान में रखते हुए इन पर विचार करना शुरू कर दिया गया है और जल्द ही और सुझावों पर फैसला लिया जाएगा. 


रोजाना 25 किमी चलने का लक्ष्य 
कांग्रेस पार्टी के सूत्रों की मानें तो पदयात्रा के विचार पर चर्चा की जा रही है और केंद्रीय नेतृत्व की सहमति मिलने के बाद यूपी कांग्रेस भी पदयात्रा निकल सकती है. इसमें सभी 80 लोकसभा सीटों में यात्रा करने पर विचार है. इस यात्रा के माध्यम से रोजाना 25 किलोमीटर सफर तय किया जाएगा. 


लोकसभा चुनाव में सिर्फ 5 महीने बचे हैं इस कड़ी में कांग्रेस पार्टी कम समय में बड़ी मेहनत की बात कर रही है. प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर हुई बैठक में कांग्रेसियों ने संविधान और लोकतंत्र बचाने के साथ ही आमजन के अधिकारो के लिए दिन-रात लड़ने की बात कही और तमाम मुद्दों को पूरी ताकत से उठाने पर चर्चा हुई.


UP Cabinet Expansion: फिर बढ़ी यूपी मंत्रिमंडल विस्तार की तारीख, क्यों हो रही देरी? जानें- कब होगा योगी कैबिनेट में बदलाव