पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र में कांग्रेस ने 2027 के लिए इनको सौंपी कमान, फिर भी सफर नहीं आसान!
UP Politics: कांग्रेस पार्टी की तरफ से उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जनपद के जिला अध्यक्ष और महानगर अध्यक्ष के नाम का ऐलान कर दिया गया.

UP Politics: उत्तर प्रदेश 2027 विधानसभा चुनाव के लिए विभिन्न दल अपने-अपने संगठन को मजबूत करने में जुटे हुए हैं. इसी क्रम में कांग्रेस पार्टी की तरफ से उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जनपद में महानगर अध्यक्ष और जिला अध्यक्ष की घोषणा कर दी है. वहीं वाराणसी में एक बार पुनः राघवेंद्र चौबे को महानगर अध्यक्ष और राजेश्वर सिंह पटेल को जिला अध्यक्ष बनाया गया है. पदभार मिलने के बाद इन दोनों कार्यकर्ताओं ने 2027 को लेकर भी स्पष्ट किया है कि जनहित के मुद्दों को जनता के समक्ष रखते हुए इस चुनाव में कांग्रेस पार्टी को बड़ी जीत दिलाएंगे.
2027 की डगर आसान नहीं!
कांग्रेस पार्टी की तरफ से उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जनपद के जिला अध्यक्ष और महानगर अध्यक्ष के नाम का ऐलान कर दिया गया. एक बार पुनः वाराणसी के महानगर अध्यक्ष पद पर राघवेंद्र चौबे और जिला अध्यक्ष पर राजेश्वर सिंह पटेल को जिम्मेदारी सौंपी गई है. राघवेंद्र चौबे से एबीपी न्यूज़ ने बातचीत की. इस दौरान उन्होंने प्रदेश और राष्ट्रीय नेतृत्व का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि - हमारा लक्ष्य 2027 उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव है जहाँ हम संगठन को मजबूत करने के साथ-साथ जनता से जुड़े हुए मुद्दों को निरंतर रखते रहेंगे और आगामी चुनाव में कांग्रेस पार्टी को बड़ी जीत दिलाएंगे. हालांकि कांग्रेस पार्टी के लिए उत्तर प्रदेश के लिए 2027 का सफर आसान नहीं होगा. विशेष तौर पर वाराणसी में बीते 4 लोकसभा और 2 विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी का सुपड़ा पूरी तरह साफ रहा हैं.
कांग्रेस - सपा के साथ रहने पर अटकलों का दौर तेज
समाजवादी पार्टी व कांग्रेस के शीर्ष नेताओं ने भले ही 2027 चुनाव में गठबंधन को लेकर कोई स्पष्ट संकेत नहीं दिया हो लेकिन समय-समय पर सपा और कांग्रेस नेताओं ने इस विधानसभा चुनाव में गठबंधन को लेकर तीखी प्रतिक्रियाएं जरूर दी है. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि कांग्रेस पार्टी और समाजवादी पार्टी 2027 में एक साथ चुनावी मैदान में होती है या अलग-अलग. कांग्रेस पार्टी के स्थानीय कार्यकर्ताओं ने महानगर अध्यक्ष और जिला अध्यक्ष को अगले कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं दी.
यूपी में सियासी विवाद की वजह बन सकता है कांग्रेस का यह फैसला! इसलिए उठ रहे सवाल
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
