कांग्रेस मिल्कीपुर उपचुनाव लड़ेगी या नहीं? अजय राय के दावे ने बढ़ाई सियासी हलचल, जानें- क्या कहा?
यूपी में अब सभी सियासी दलों का फोकस अयोध्या स्थित मिल्कीपुर विधानसभा सीट के उपचुनाव पर लग गई है. याचिका वापस होने के बाद यहां उपचुनाव का रास्ता साफ हो गया है.
Milkipur ByPoll News: उत्तर प्रदेश स्थित अयोध्या की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर उपतुनाव के लिए अब सभी सियासी दलों ने तैयारियां शुरू कर दी है. इस बीच भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की यूपी इकाई के अध्यक्ष अजय राय ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने मिल्कीपुर विधासनभा सीट के उपचुनाव पर पार्टी का फ्यूचर प्लान शेयर किया है.
उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने कहा, 'हम उपचुनाव (मिल्कीपुर) नहीं लड़ेंगे...हम 2027 (विधानसभा चुनाव) की तैयारी कर रहे हैं. हमने पार्टी की सभी राज्य कार्यसमितियों को भंग कर दिया है और अब 2027 की तैयारी कर रहे हैं. मैं वादा करता हूं कि हम 2027 में उत्तर प्रदेश में सरकार बनाएंगे.'
ABP News से बातचीत में राय ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2027 में सपा से गठबंधन रहेगा कि नहीं पर कहा उस समय की स्थिति देखा जाएगा, हम सब लोग काम कर रहे हैं. इंडिया गठबंधन में दरार के दावों पर अजय राय ने कहा कि सभी लोग मजबूती से काम कर रहे हैं, सब चकाचक है.
मिल्कीपुर में उपचुनाव कब?
उन्होंने कहा कि देश में बीजेपी के लिए भी सबसे बड़ी B टीम की तरह काम मायावती (बसपा चीफ) कर रही हैं. बांग्लादेश पर वह कांग्रेस से जवाब चाहती हैं, जबकि उन्हें इस पर बीजेपी से सवाल पूछना चाहिए.
बीते महीने 9 सीटों पर संपन्न हुए उपचुनाव में कांग्रेस ने सभी सीटें सपा के लिए छोड़ दी थी. इसमें से बीजेपी ने 7 और 2 पर सपा ने जीत दर्ज की थी. सपा ने पहले ही मिल्कीपुर सीट पर फैजाबाद के सांसद अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत प्रसाद को प्रत्याशी बना दिया था. हालांकि उस वक्त भारत निर्वाचन आयोग ने मिल्कीपुर में चुनावों का ऐलान नहीं किया था. अब माना जा रहा है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के साथ मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव कराए जा सकते हैं.