UP Politics: कांग्रेस विधायक दल की नेता आराधना मिश्रा "मोना" (Aradhana Misra Mona) ने रामपुरखास विधानसभा के टाउन एरिया लालगंज में अपने उम्मीदवार के पक्ष में माहौल बनाने पहुंची, इस दौरान उन्होंने महिला उत्पीड़न के मामलों को लेकर बीजेपी (BJP) की सरकार पर जमकर हमला बोला. कांग्रेस नेता (Congress) ने कहा कि महिलाओं के खिलाफ की ऐसी बहुत सी घटनाएं हुई हैं, जिनमें बीजेपी का सांसद और विधायक दोषी पाए गए हैं या फिर उनकी जांच चल रही है. इसके साथ ही उन्होंने बीजेपी की 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओं' के नारे पर भी सवाल उठाया.  


कांग्रेस नेता आराधना मिश्रा से जब करछना विधायक पर शारीरिक उत्पीड़न के लगे आरोपों पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि भाजपा के विधायक और सांसद पर पहली बार ऐसे आरोप नहीं लगे हैं. उन्होंने कहा कि अगर इनका इतिहास उठाकर देखेंगे तो इसके पहले उन्नाव में जो घटना हुई थी, वहां पर आरोपी कौन था? जो आज सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर सीबीआई में जो जांच हुई उसमें कौन दोषी पाए गये और वो आज भी जेल की सलाखों के पीछे है. इसके बाद भी बहुत सी ऐसी घटनाएं हुई हैं जिसमें भारतीय जनता पार्टी के सांसद और विधायक महिलाओं के साथ उत्पीड़न के मामले में दोषी पाए गए है या उनकी जांच चल रही है. 


महिला उत्पीड़न को लेकर बीजेपी पर हमला


कांग्रेस नेता ने कहा कि "मुझे दुख होता है कि भारतीय जनता पार्टी जो बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओ का नारा देने वाली पार्टी है और उसके राज में यदि इस तरह की घटना होती है तो वो दुःखद और दुर्भाग्यपूर्ण है. ऐसे विधायक को अपनी पार्टी में रखना संरक्षण देने गलत है. उन्होंने कहा कि बीजेपी का करछना विधायक के मामले को तत्काल संज्ञान लेना चाहिए. यदि जरा भी नैतिकता विद्यायक जी में है तो उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए.


आराधना मिश्रा ने इस दौरान निकाय चुनाव में लालगंज टाउन एरिया की निवृतमान अध्यक्ष व मौजूदा प्रत्याशी अनिता द्विवेदी के कार्यकाल का जमकर बखान किया. उन्होंने कहा कि उनके पांच साल कार्यकाल सफल रहा. वो हमारी अध्यक्ष रही और वो 20 इक्कीस करोड़ के ऊपर की योजनाए इस टाउन एरिया में लाई हैं. आदर्श टाउन एरिया अभी कुछ दिन पहले घोषित हुई है. लगभग 4 करोड़ की योजनाएं फिर स्वीकृत हुई हैं. मैं यही कहूंगी कि इस तरह से जनता के बीच लगातार रहने और उनके दुख सुख में खड़ी होने वाली और विकास कार्यों के लिए पूरी तरह समर्पित अनिता जी को हमने एक बार फिर से अधिकृत रूप से चुनाव के लिए घोषित किया है.


ये भी पढ़ें- IPL 2023: कभी झाड़ू पोछा लगाते थे KKR के रिंकू सिंह, 5 गेंदों में 5 छक्के जड़कर बने सुपर स्टार, जानें कहानी