यूपी में बड़ी लड़ाई की तैयारी में कांग्रेस, अगले 100 दिनों के लिए जिलाध्यक्षों को दिए टास्क
UP में कांग्रेस आगामी चुनावों के लिए नए सिरे से तैयारी में जुट गई है. इसी क्रम में जिलाध्यक्षों और शहर अध्यक्षों के साथ एक बैठक हुई है.

UP Politics: भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की उत्तर प्रदेश इकाई में 133 जिला अध्यक्षों को शहर अध्यक्षों की नियुक्ति के बाद पार्टी नए प्लान में जुट गई है. इस संदर्भ में यूपी कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे ने अहम जानकारी दी है.
उन्होंने कहा कि ऐसा पहली बार हुआ है जब कांग्रेस ने इन पदों में से 64 फीसदी नियुक्तियां एससी, एसटी, ओबीसी और महिलाओं के बीच की है. उन्होंने कहा कि आज सभी के साथ एक बैठक हुई जिसमें सभी को अगले 100 दिनों की जिम्मेदारी दी गई है.
पांडे ने कहा कि इसके जरिए हम आगामी चुनावों में भारतीय जनता पार्टी को जड़ से उखाड़ फेंकने के लिए तैयारियां करेंगे.
#WATCH | Lucknow, UP | Congress leader Avinash Pande says, "... 133 district presidents and city presidents of Congress were appointed in Uttar Pradesh... This is the first time that Congress has given 64% of these positions to SC, ST, OBC and women in Uttar Pradesh... Today, a… pic.twitter.com/0YrNP8gVAx
— ANI (@ANI) March 23, 2025
सौरभ राजपूत हत्याकांड: मेरठ पुलिस के हाथ लगे ये अहम सुराग, जल्द होगा बड़ा खुलासा
घमासान पर अजय राय ने किया ये दावा
दूसरी ओर यूपी कांग्रेस के जिला अध्यक्षों के चुनाव को लेकर मचे घमासान पर यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने कहा, 'यह स्वाभाविक है कि किसी भी प्रक्रिया से लोगों को उनके पदों से हटाया जाता है तो इससे दुख होता है. लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि कोई भी कार्यकर्ता पार्टी के खिलाफ है. सभी पार्टी कार्यकर्ता कांग्रेस के सिपाही हैं. हम 2027 में यूपी में सरकार जरूर बनाएंगे.'
यूपी में भाजपा सरकार के 8 साल पूरे होने पर उन्होंने कहा, 'यह सरकार सिर्फ झूठे आंकड़े दिखा रही है. देश की रोजी-रोटी खत्म हो रही है और बेरोजगारी और महंगाई बढ़ रही है. यह सरकार पूरी तरह से विफल हो चुकी है और उत्तर प्रदेश की सरकार 'जंगलराज' की सरकार है.'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
