UP Politics: 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर है दैवीय कृपा' यूपी कांग्रेस नेता ने मुलाकात के बाद दिया बड़ा बयान, बढ़ी हलचल
यूपी कांग्रेस के एक नेता इन दिनों चर्चा में हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के बाद उन्होंने प्रतिक्रिया भी दी है. कांग्रेस नेता के बयान के कई मायने निकाले जा रहे हैं.
Acharya Pramod Krishnam News: उत्तर प्रदेश में कांग्रेस के नेता प्रमोद कृष्णम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के बाद बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि 'मैं पीएम मोदी से पहली बार मिला. मुझे यह कहने में कोई झिझक नहीं है कि पीएम पर किसी दैवीय शक्ति का आशीर्वाद जरूर है. मुलाकात के बाद मुझे जो महसूस हुआ उसे, मैं कह सकता हूं कि वह दैवीय शक्ति का प्रतीक है. मैं उन भावनाओं को शब्दों में व्यक्त नहीं कर सकता. इसे शब्दों में वर्णित नहीं किया जा सकता है."
इससे पहले कांग्रेस नेता ने कहा था कि मेरी पहचान सनातन के सेवक के रूप में है. मैं भारत के साथ हूं, सनातन के साथ हूं. सनातन वह धर्म है जो सत्य है और शाश्वत है.
जामा मस्जिद की सीढ़ियों के नीचे दबा है भगवान केशव देव का विग्रह? जानें- क्या है पूरा मामला
प्रमोद कृष्णम के इस बयान के कई मायने निकाले जा रहे हैं. माना जा रहा है कि वह आगामी लोकसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो सकते हैं. हालांकि अभी तक इस पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है.
बीते दिनों कृष्णम ने पीएम मोदी से मुलाकात कर उन्हें एक कार्यक्रम के लिए आमंत्रित किया था. उसके बाद से ही यूपी की राजनीति में हलचल बढ़ गई थी.