UP Politics: यूपी (UP) में कांग्रेस (Congress) के प्रदेश महासचिव सचिन चौधरी (Sachin Chaudhary) शुक्रवार को अमरोहा (Amroha) पहुंचे. यहां सचिन चौधरी ने आयकर विभाग (Income Tax Department) के द्वारा उन्हें दिए गए नोटिस को लेकर निजी बैंक्वेट हॉल में प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उन्होंने कहा कि जो लोग सत्ता में बैठे हैं, आयकर विभाग का नोटिस उन्हें जाना चाहिए. उन्होंने कहा जिनके पास कोई पद नहीं है, उन्हें जबरन परेशान किया जा रहा है. सचिन चौधरी ने कहा, "मैंने अमरोहा लोकसभा से 2019 में चुनाव लड़ा था, जिसको लेकर इन्हें अब डर सताने लगा है कि कहीं दोबारा मैदान में न जाऊं."
29 अगस्त को आयकर विभाग की तरफ से दिए गए नोटिस को लेकर उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के विरोध में बढ़ती महंगाई को लेकर हल्ला बोल रैली को बिगाड़ने की साजिश की जा रही है, इसलिए कांग्रेस कार्यकर्ताओं को परेशान किया जा रहा है. सचिन चौधरी ने कहा कि अमरोहा से 2019 में चुनाव लड़ने की वजह से उनको इनकम टैक्स विभाग गाजियाबाद से नोटिस आया था, जिसमें उनका जवाब मांगा गया था. उन्होंने कहा कि मैं न तो विधायक हूं और न ही सांसद हूं, इसके बावजूद मुझे परेशान किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें- UP Breaking News Live: बाराबंकी में बड़ा सड़क हादसा, डबल डेकर बस को गाड़ी ने मारी टक्कर, 14 लोग घायल
'भूपेंद्र चौधरी को अदा करना चाहिए किसानों का शुक्रिया'
उन्होंने कहा, "मैं बीजेपी वालों को बता दूं कि उनके बाप से भी नहीं डरता, इसलिए मुझे डराने की कोशिश न की जाए. उन्होंने कहा कि अगर नोटिस देना ही है तो बीजेपी के नेताओं को दो, जिन्होंने लाखों-करोड़ों रुपये का गबन किया है. सचिन चौधरी ने कहा कि आज बीजेपी की ओर से जाट नेता बनाए जा रहे हैं. चाहे वह उपराष्ट्रपति हों या यूपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, उन्हें सिर्फ उनकी बिरादरी के वोट के लालच में बनाया जा रहा है. इससे पहले बीजेपी ने किसी को कोई पद नहीं दिया था, इसलिए भूपेंद्र चौधरी को किसानों का शुक्रिया अदा करना चाहिए, जिनकी मेहनत का फल उन्हें मिला है.
ये भी पढ़ें- UP Politics: माफिया मुख्तार अंसारी के शूटर थे ओम प्रकाश राजभर? बीजेपी के पूर्व सांसद का बड़ा आरोप