UP Politics: उत्तर प्रदेश की सियासत में नए सितारे की तरह उभरे आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के नेता और नगीना लोकसभा सीट से सांसद चंद्रशेखर आजाद अब सियासी गलियारों में किरकिरी बनते दिख रहे हैं. कावड़ यात्रा और सड़क पर नमाज पढ़ने वाले बयान पर कांग्रेस नेता और सहारनपुर सांसद इमरान मसूद ने उनकी आलोचना की है. एक प्रेस वार्ता में वह चंद्रशेखर से जुड़े सवाल पर भड़क गए.


चंद्रशेखर के सड़क पर नमाज पढ़ने वाले बयान पर जब इमरान मसूद से सवाल हुआ तो उन्होंने कहा- ऐसा है जो बयान चंद्रशेखर ने दिया उसका जवाब उनसे लेना. चंद्रशेखर को कुछ नहीं पता है. वो हवा की बात कर रहे हैं. जहां तक नमाज की बात है तो ये सबको पता है कि हमारे साथ क्या हो रहा है क्या नहीं.


चंद्रशेखर ने क्या कहा था?
कांग्रेस सांसद ने कहा कि अगर सरकार ने मना कर दिया कि सड़क पर नमाज नहीं पढ़नी और आपने पढ़ी तो अल्लाह ने आपकी नमाज कबूल नहीं की क्योंकि मालिक सरकार है सड़क की. आप नहीं पढ़ सकते हैं. 


भक्तों को खास काली चाय पिलाता है भोले बाबा, ये है उसका फार्मूला, भक्त बोले- अब तो डॉक्टर भी...


चंद्रशेखर ने बीते दिनों कहा था- अगर हिंदू धर्म की आस्था है कि दस दिन कांवड़ चलता है, फिर सारे होटल और अस्पताल बंद हो जाते हैं. कितनी परेशानी होती है. लेकिन उनकी आस्था को देखते हुए लोग ये सब भी सहते है. अगर ईद वाले दिन बीस मिनट के लिए नमाज हो रही है तो पहले होने नहीं देंगे. आप पहले ये बताओ ये तो सामूहिक होती है. ईदगाह पर होती है. वहां सब लोग इकट्ठा होते है तो ये लोग बोलते है कि करने नहीं देंगे. क्या देश एक ही धर्म का है.


नगीना सांसद ने कहा था कि सभी धर्मों की आस्था का सम्मान होना चाहिए. ये सब जानते हैं.  अगर बीस मिनट नमाज के लिए व्यवस्था हो जाए तो किसी को भी बुरा नहीं लगेगा.