UP Politics: भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस कमेटी ने उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में राष्ट्रीय सचिवों और संयुक्त सचिवों की सूची जारी की है. इस सूची में कई नए और पुराने चेहरों को मौका दिया गया है. इसी क्रम में यूपी में पांच प्रभारी बनाए गए हैं. हालांकि यूपी में ये लिस्ट रिपीट की गई है. कांग्रेस ने AICC सचिव की लिस्ट में पुराने सचिवों को ही फिर से मौका दिया है, जिसके बाद कई तरह के क़यास भी लग रही है. 


कांग्रेस कमेटी द्वारा जारी की गई लिस्ट में कांग्रेस ने धीरज गुर्जर, राजेश तिवारी, तौकीर आलम, प्रदीप नरवाल और नीलांशु चतुर्वेदी प्रभारी सचिव पद की पुनः जिम्मेदारी दी गई है. यूपी में जल्द ही दस विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं. ऐसे में इन सचिवों पर आगामी चुनावों को देखते हुए बड़ी जिम्मेदारी है. 


यूपी में पांच प्रभारी सचिव बने
इन प्रभारी सचिवों के पास उत्तर प्रदेश में कांग्रेस पार्टी के संगठन को मजबूत करने और यूपी में कांग्रेस के लिए नई जमीन तैयारी करने का जिम्मा होगा. यूपी के साथ उत्तराखंड राज्य के लिए दो प्रभारी सचिवों की नियुक्ति की गई है. उत्तराखंड में परगट सिंह और सुरेंद्र शर्मा को प्रदेश प्रभारी सचिव बनाया गया है. 




यूपी में कांग्रेस ने पांचों प्रभारियों के नाम रिपीट करने के बाद बड़ा संकेत दिया है. जिसके बाद इस तरह की अटकलें लगना शुरू हो गया है कि यूपी में एक बार फिर से छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की वापसी हो सकती है. उन्हें यूपी की प्रभारी बनाया जा सकता है. प्रियंका गांधी भी यूपी की बागडोर संभालते देखी जा सकती है. 


बरेली-सितारगंज हाईवे भूमि अधिग्रहण में करोड़ों का घोटाला, NHAI के दोअधिकारी सस्पेंड


प्रियंका गांधी का वैसे भी यूपी की राजनीति में खासा दखल रहा है. वो पहले भी यूपी कांग्रेस की ज़िम्मेदारी संभाल चुकी है. इन बड़े नेताओं के मैदान में आने से सपा-कांग्रेस के गठबंधन पर भी असर दिख सकता है. बता दें कि यूपी में दस सीटों पर उपचुनाव होना है. इनमें करहल, मिल्कीपुर, कुंदरकी, कटेहरी, मीरापुर, खैर, गाजियाबाद, फूलपुर, मझवां और सीसामऊ सीट शामिल हैं.