UP Lok Sabha Election 2024: पांच राज्यों में हो रहे विधानसभा चुनाव के बीच 'इंडिया' गठबंधन (I.N.D.I.A) को लेकर फिलहाल कोई हलचल नहीं दिख रही है. माना जा रहा है कि पांच राज्यों के चुनाव नतीजे ही 'इंडिया' गठबंधन की एकता के भविष्य को तय करेंगे. खासतौर से मध्य प्रदेश चुनाव में सपा-कांग्रेस (Congress) के बीच आई खटास के बाद इसका सबसे ज्यादा असर उत्तर प्रदेश की राजनीति पर देखने को मिलेगा. यूपी में कांग्रेस को कितनी सीटें मिलेंगी ये इन राज्यों में कांग्रेस के प्रदर्शन पर निर्भर करेगा. 


पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के नतीजे यूपी में इंडिया गठबंधन के भविष्य को तय करेंगे. कांग्रेस इन चुनावों में जैसा प्रदर्शन करेगी, उसी के हिसाब से यूपी में उसकी सीटें तय होंगी. नतीजों की घोषणा 3 दिसंबर को की जाएगी. मध्य प्रदेश में कांग्रेस ने जिस तरह से सपा को सीटें नहीं दी, उसका असर भी यूपी में देखने को मिल सकता है. सपा एमपी में कांग्रेस से गठबंधन करना चाहती थी, लेकिन कांग्रेस इसके लिए तैयारी नहीं हुई.


नतीजे तय करेंगे इंडिया गठबंधन का भविष्य


मध्य प्रदेश में सीटें नहीं मिलने के बाद सपा और कांग्रेस के बीच तीखी बयानबाजी भी देखने को मिली. कांग्रेस के रवैये से नाराज सपा ने एमपी की 70 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतार दिए और जमकर चुनाव प्रचार भी कर रहे हैं.


रालोद भी कांग्रेस से खफा!


अखिलेश यादव ही नहीं डिंपल यादव भी लगातार सपा के समर्थन में चुनाव प्रचार करने में जुटी हुई हैं. इधर राजस्थान में भी सपा पांच सीटों पर कांग्रेस को चुनौती दे रही है. रालोद भी कांग्रेस से उतनी खुश नहीं है, कांग्रेस ने राजस्थान में जयंत चौधरी की पार्टी को सिर्फ एक सीट दी है. 


अखिलेश यादव का बड़ा एलान 


सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव तो पहले ही कह चुके हैं कि जैसा एमपी में उनके साथ व्यवहार होगा, वही व्यवहार कांग्रेस को यूपी में देखने को मिलेगा, क्योंकि यूपी में गठबंधन की सीटें सपा तय करेगी. अखिलेश यादव एलान कर चुके हैं कि उनकी पार्टी सभी अस्सी सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है, अगर गठबंधन हुआ तो भी सपा कम से कम 65 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. 


रालोद भी 12 सीटों पर कर रही तैयारी


वहीं रालोद यूपी की 12 सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने भी कहा है कि उनकी पार्टी किसी के भरोसे नहीं है और सभी सीटों पर चुनाव की तैयारी कर रही है.


Uttarkashi Tunnel Accident: टनल में फंसी 40 जानों को बचाने की जद्दोजहद तेज, सीएम धामी निरीक्षण करने पहुंचे