UP Assembly Election 2027: लोकसभा चुनाव 2024 में उत्तर प्रदेश से कांग्रेस को मिली संजीवनी के बाद अब पार्टी विधानसभा चुनाव 2027 की रणनीति को धार देने में जुट गई है. कांग्रेस ने 2027 में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए सियासी पिच तैयार करने लगी है. कांग्रेस पार्टी प्रदेश की विधानसभा सीटों को तीन हिस्सों में बांटकर सियासी तैयारी करने जा रही है. प्रथम वरीयता में 200 और द्वितीय में 150 सीटें रखी हैं. अन्य सीटों को तृतीय वरीयता में रखकर जोर लगाएगी.  


गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान उत्तर प्रदेश कांग्रेस पार्टी ने छह और समाजवादी पार्टी ने 37 सीटों पर जीत का परचम लहराया था. हालांकि, कांग्रेस और सपा का यह जादू उत्तर प्रदेश विधानसभा उपचुनाव में नहीं चल सका. यूपी की नौ सीटों पर हुए उपचुनाव में इंडिया गठबंधन को सिर्फ सीसामऊ और करहल सीट से संतोष करना पड़ा है. उपचुनाव में सपा ने कांग्रेस को दो सीटें ऑफर की थी, इससे खिन्न कांग्रेस ने चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया था.


उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2027 दोनों दल एक साथ लड़ेंगे या नहीं यह तो भविष्य बताएगी लेकिन दोनों ही दल नए सिरे रणनीति तैयार कर रहे हैं. नेताओं से सलाह-मशवरा कर कांग्रेस सीटों का चयन करेगी. पार्टी सीटों का चयन पिछले पांच चुनावों में कांग्रेस मिले वोट और अन्य दलो को मिले वोट का आकलन, वोट मिलने की वजह, संबंधित सीट पर मौजूदा जातिगत समीकरण अध्ययन के आधार पर होगा. 


अजय राय ने बताया पार्टी का प्लान
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने बताया कि, प्रदेश की सभी विधानसभा सीटों पर चुनाव की तैयारी की जाएगी. साथ ही संगठन को सक्रिय किया जा रहा है. पार्टी नेताओं से मशवरा किया जा रहा है. अजय राय के मुताबिक जो 200 सीटे पार्टी के लिए फायदेमंद होगी, उन पर ज्यादा मेहनत की जाएगी. जनता का भरपूर समर्थन मिल रहा है. दावा किया कि, 2027 के चुनाव में कांग्रेस उभर कर सामने आएगी और बीजेपी को हर हाल में हराएगी.


ये भी पढ़ें: Siddharthnagar News: भारत-नेपाल सीमा से दो चीनी नागरिक गिरफ्तार, अवैध रूप से भारत में हुए थे दाखिल