(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Congress In Ayodhya: मकर संक्रांति पर अयोध्या में राम लला के चरणों में शीश नवाएगी कांग्रेस, सरयू में डुबकी लगाएंगे नेता
UP Politics: यूपी कांग्रेस की कमान अजय राय के के हाथ में जाने के बाद कांग्रेस पार्टी सॉफ्ट हिंदुत्व की राह पर चलती हुई दिखाई दी.
UP Politics: राम लाल की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के पहले कांग्रेस पार्टी के नेता सरयू में डुबकी कर रामलला और हनुमानगढ़ी के दर्शन करने के लिए जाने की तैयारी में हैं. यूपी कांग्रेस रामलला के दर्शन करने के लिए 15 जनवरी को मकर संक्रांति के शुभ मुहूर्त पर अयोध्या जाने वाली है. जानकारी के मुताबिक मकर संक्रांति के दिन सुबह 9:15 बजे यूपी कांग्रेस प्रभारी और प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी के नेतृत्व में अयोध्या जाने वाले हैं.
यूपी कांग्रेस के नेता 15 जनवरी को सुबह 9:15 बजे UPCC दफ्तर से निकलेंगे. इस यात्रा ने यूपी कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे, यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय, राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी, सीएलपी लीडर आराधना मिश्रा ,पूर्व सांसद पीएल पुनिया समेत तमाम कांग्रेसी अयोध्या के लिए निकलेंगे. ये सभी लोग अयोध्या पहुंचकर सरयू में स्नान करेंगे. इसके बाद रामलाल के दर्शन करने के लिए उनके मंदिर जाएंगे और फिर हनुमान गढ़ी में दर्शन कर वापस लौटेंगे.
कांग्रेस पार्टी सॉफ्ट हिंदुत्व की राह पर चलती हुई
यूपी कांग्रेस की कमान अजय राय के के हाथ में जाने के बाद कांग्रेस पार्टी अलग-अलग समय पर सॉफ्ट हिंदुत्व की राह पर चलती हुई दिखाई दे रही है .अजय राय के अध्यक्ष बनने के ही उन्होंने बाबा काशी विश्वनाथ के दर्शन के साथ ही शुरुआत की, उनके पदभार ग्रहण समारोह में भी काशी के विद्वान पंडितों ने पूजा पाठ कराई .अजय राय जिस कमरे में बैठते हैं वहां भी उनके पीछे बाबा विश्वनाथ का दरबार है .
इस बार की नवरात्रि में भी कांग्रेस पार्टी द्वारा कन्याओं के पांव पूजन का कार्यक्रम हुआ. वहीं यूपी जोड़ो यात्रा की भी शुरुआत बाबा विश्वनाथ के दर्शन से हुई फिर सहारनपुर में मां शाकुंभरी देवी दर्शन करके यात्रा प्रारंभ हुई और अब मकर संक्रांति के दिन अयोध्या में कांग्रेस रामलला के दर्शन करेगी .