Lucknow News: यूपी में नवरात्र (Navratra) और रमजान (Ramzan) को लेकर चल रही सियासत के बीच प्रदेश के सहाकरिता मंत्री जेपीएस राठौर (JPS Rathore) ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि यही लोग जो आज विरोध कर रहे हैं कि दुर्गा सप्तशती का पाठ हो रहा है. रामचरितमानस का पाठ हो रहा है. आने वाले समय में ये लोग ढोल-मजीरे के साथ रामचरितमानस और दुर्गा सप्तशती का पाठ करेंगे.


कुर्ते के ऊपर जनेऊ पहनकर जा रहे मंदिर
सहकारिता मंत्री ने कहा कि जिस तरह पहले कुछ लोग मंदिरों में जाने से हिचकते थे. वही लोग आज बड़े-बड़े तिलक लगाकर कुर्ते के ऊपर जनेऊ पहनकर मंदिरों में जाते हैं. जनता ने इनको विवश कर दिया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी वसुधैव कुटुंबकम की बात करती है. ये लोग भेदभाव वाली राजनीति करना चाहते हैं. दूसरे लोगों को भटकाना चाहते हैं. मिसगाइड करना चाहते हैं. लेकिन, हम सबको साथ लेकर चलना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि रामचरितमानस का संदेश जनता तक पहुंचे, वर्तमान समय में इसकी प्रासंगिकता बनी है.


बंगलादेश और पाकिस्तान पर क्यों नहीं बोलते ये लोग
सहकारिता मंत्री ने रमजान पर छुट्टी की मांग पर कहा कि कितनी छुट्टियां करेंगे, जितनी संख्या जिसकी होगी, जिसका बाहुल्य होगा, उसकी छुट्टी करेंगे. उन्होंने कहा कि जबरदस्ती थोड़े ही न करेंगे. बांग्लादेश में पाकिस्तान में हिंदुओं पर अत्याचार हो रहा है, इस पर क्यों नहीं बोलते. यहां तो बराबरी का हक सबको मिला है. किसी के साथ भेदभाव नहीं हो रहा. ईद पर तो छुट्टी दी जा रही है. क्या उसको इस तरीके से दिया जाए. इसे गलत तरीके से नहीं देखना चाहिए. 


हार जाते तो इवीएम को देते गालियां : मंत्री
बीजेपी के एक मंत्री द्वारा चुनाव में सहयोग देने के अखिलेश यादव के आरोपों पर सहकारिता मंत्री ने कहा कि इस पर तो उन्हें प्रसन्न होना चाहिए. अगर उन्होंने मदद कर दी तो कम से कम उन्हें धन्यवाद देने जाएं. उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि वे बीजेपी के मंत्री को कहें कि आपने बहुत अच्छा काम किया. धन्यवाद कि वह इस तरीके से जीत गए. अगर यह हार जाते तो ईवीएम को गालियां देते. प्रशासनिक अमले पर सवाल करते. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार में न तो ईवीएम में छेड़छाड़ हो रही है और न ही कोई प्रशासनिक व्यवस्था. ये लोग जब चुनाव हारते तो प्रशासनिक व्यवस्था पर सवाल करते हैं. आज उल्टी बात कर रहे हैं. निश्चित रूप से उनको खुलकर आना चाहिए और धन्यवाद करना चाहिए.


हर मंत्री और कार्यकर्ता बीजेपी के साथ
मंत्री ने कहा कि हमारा कोई भी मंत्री या कोई भी कार्यकर्ता हमेशा बीजेपी के साथ रहा है. आगे भी सभी साथ रहेंगे. हम तो किसी कंफ्यूजन में नहीं हैं. वह इसीलिए बात करना चाहते हैं. हम इस तरह की बातों को बढ़ावा नहीं दे सकते. हमारा हर कार्यकर्ता बीजेपी के साथ है.


मंत्री ने मायावती पर भी ली चुटकी
सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर ने मायावती के युवाओं को पार्टी में तरजीह देने वाले बयान पर भी चुटकी ली. उन्होंने कहा कि बसपा प्रमुख मायावती अब यह बात कर रही हैं. जब वह 38 साल की उम्र में सीएम बनी थीं, तभी उन्हें यह बात करनी चाहिए थी. लेकिन, उस समय तो उन्होंने ऐसा कुछ किया नहीं. अब इस उम्र में उनके साथ कौन युवा चलने वाला है. अब इस उम्र में युवा बीजेपी के साथ हैं. 


यह भी पढ़ें : UP Politics: अखिलेश यादव से मिले हुए हैं योगी के ये मंत्री, मैनपुरी चुनाव में की मदद, सपा प्रमुख का चौंकाने वाला दावा