UP Politics: केंद्र में सत्ताधारी राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन यानी NDA में साझेदार राष्ट्रीय लोकदल के नेता और केंद्रीय मंत्री ने अपने पार्टी के नेताओं पर सख्त एक्शन लिया है. पार्टी ने अपने सभी प्रवक्ताओं को तत्काल प्रभाव से हटा दिया गया है.


राष्ट्रीय महासचिव त्रिलोक त्यागी द्वारा जारी एक चिट्ठी में इस फैसले की जानकारी दी गई है. जानकारी के अनुसार रालोद चीफ जयंत चौधरी के आदेश पर यह एक्शन हुआ है. रालोद की मेरठ इकाई ने इस फैसले की जानकारी अपने मीडिया ग्रुप में दी.


बीते दिनों एक प्रवक्ता ने गृहमंत्री अमित शाह के बयान की आलोचना की थी. इसके बाद अब यह फैसला लिया गया है. रालोद नेता त्रिलोक त्यागी द्वारा जारी चिट्ठी में कहा गया है कि राष्ट्रीय लोकदल के सभी राष्ट्रीय प्रवक्ताओं एवं उत्तर प्रदेश के सभी प्रवक्ताओं को तत्काल प्रभानव से निरस्त किया जाता है.






अमित शाह ने क्या कहा था?
बीते दिनों रालोद प्रवक्ता कमल गौतम ने कहा था कि गृह मंत्री का बयान सही नहीं है और उन्हें माफी मांगनी चाहिए. बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर को जो लोग भगवान मानते हैं, वह भगवान मानत रहेंगे. उनके लिए ऐसा बयान उचित नहीं है. 


राहुल गांधी के परभणी दौरे के बीच भड़कीं मायावती, बसपा चीफ बोलीं- कांग्रेस घड़ियाली आंसू बहा रही


अमित शाह ने कहा था कि आजकल अंबेडकर का नाम जपना एक ‘फैशन’ है, लेकिन विपक्ष ने भगवान का नाम इतनी बार लिया होता कि वे स्वर्ग पहुंच गए होते. 17 दिसंबर को राज्यसभा में अमित शाह ने अपने भाषण में कहा था कि आजकल “अंबेडकर, अंबेडकर” दोहराना “फैशन” बन गया है, लेकिन अगर विपक्ष ने भगवान का नाम इतनी बार लिया होता, तो वे स्वर्ग पहुंच गए होते. इस बयान की पूरे देश में व्यापक निंदा हुई.