Deoria news: यूपी के स्वतंत्र प्रभार परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह (Dayashankar Singh) ने केंद्रीय बजट को लेकर गुरुवार को देवरिया के विकास भवन में प्रेस वार्ता की. वह जिले के प्रभारी मंत्री भी बनाये गए हैं. उन्होंने केंद्र सरकार के बजट को दूरगामी बताया है. उन्होंने कहा कि इस बजट में यूपी (UP) के लिए 45 लाख करोड़ रुपयों का प्रावधान किया गया है. 


बस किराया बढ़ाने की गिनाईं मजबूरियां
प्रेस वार्ता के दौरान सूबे में रोडवेज की बसों का किराया बढ़ाने के ​लिए अपनी मजबूरियां गिनाईं. उन्होंने कहा कि कोरोना के कारण दो साल तक किराये में कोई बढ़ोतरी नहीं की गयी थी. हालांकि, इसे हर छह महीने पर इसे रिवाइज करना है. लेकिन, ऐसा नहीं किया गया. मंत्री ने बताया कि पहले 60 रुपये लीटर डीजल था. अब 90 रुपये हो गया है. यह 30 रुपये का गैप बहुत बड़ा है. उन्होंने कहा कि लाख कोशिशों के बाद हमने परिवहन निगम को आगे बढ़ाया है. अतिरिक्त आय भी बढ़ायी गई है. उन्होंने बताया कि निगम के कर्मचारी भी धीरे-धीरे कम होते जा रहे हैं. लग रहा है कि अब एक भी कर्मचारी नहीं रह पाएंगे. 


बताया निगम का संकट
मंत्री ने कहा कि शासनादेश के मुताबिक जो निगम घाटे में रहेगा, वहां नियुक्ति नहीं करनी है. अब कर्मचारी ही नहीं रहेंगे तो काम कैसे होगा. इसलिए किराया बढ़ाना अनिवार्य हो गया था. उन्होंने कहा कि इसके बाद भी हमने देशभर में रोडवेज का अध्ययन कराया. उन्होंने दावा किया कि आज भी हमारा किराया सबसे सस्ता है. मंत्री ने कहा कि आप महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश और गुजरात के रोडवेज का देखेगें तो यह स्पष्ट हो जाएगा. उन्होंने घोषणा भी की कि आने वाले पांच साल तक हम कोई किराया नही बढ़ाएंगे.


बजट से यूपी का होगा सर्वांगीण विकास
मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश को आम बजट में केन्द्र सरकार ने 45 लाख करोड़ रुपए का प्रावधान किया है. यह बजट दूरगामी है. इससे आने वाले दिनों में उत्तर प्रदेश का सर्वांगीण विकास दर बढ़ेगा. एक सवाल के जवाब में मंत्री ने कहा कि कुछ ही दिनों में उत्तर प्रदेश की 60 साल की उम्र पार करने वाली महिलाओं को परिवहन निगम की बसों में निशुल्क यात्रा की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में 22 हजार नए बसें उपलब्ध कराई जाएंगी. 


यह भी पढ़ें: UP Politics: सपा को बड़ा झटका देने की तैयारी में है बीजेपी! प्लान तैयार, अब क्या करेंगे अखिलेश यादव?