(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
UP Politics: डिप्टी CM बृजेश पाठक सपा पर जमकर साधा निशाना, लोकसभा उपचुनाव के नतीजों पर किया बड़ा दावा
यूपी के उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने सपा पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि सपा हमेशा अराजकता को बढ़ावा देती है. जिसके कारण प्रदेश की जनता ने इन्हें नकार दिया है.
UP News: उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी अपने बुने जाल में फंस गई है. जिस ढंग से उन्होंने अराजकता को बढ़ावा दिया बैड एलिमेंट को साथ लेकर चले. जिसका नतीजा यह हुआ कि अब प्रदेश के सभी चुनाव में जनता ने इन्हें नकार दिया है. इसके साथ ही उप मुख्यमंत्री ने कहा कि बीजेपी के दोनों उम्मीदवार लोकसभा का उपचुनाव भारी मतों से जीतेंगे.
गड़बड़ी करने वालों पर की जाएगी कार्रवाई
अलकायदा की धमकी पर उप मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश राज्य में कानून का राज है किसी भी स्थिति में कानून तोड़ने वालों को सड़क पर निकलने की इजाजत नहीं है. हर स्थिति से निपटने के लिए पुलिस प्रशासन तैयार है. यूपी में सब लोग सुरक्षित हैं किसी को भी चिंता करने की आवश्यकता नहीं है. यह हमारी जिम्मेदारी है और पुलिस प्रशासन की जिम्मेदारी है कि जहां कोई गड़बड़ी करेगा उस पर कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें-Muzaffarnagar News: पेपर मिल में लगी भयंकर आग पर दमकल कर्मियों ने पाया काबू, लाखों का सामान जला
बीजेपी के रीति और नीति में भरोसा करने वालों पर दिखाते हैं विश्वास
सपा के गठबंधन के सहयोगियों के जाने और बीजेपी को उनके साथ लेने के सवाल पर बृजेश पाठक ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की रीति नीति में जो भरोसा करते हैं उन पर हमारा राष्ट्रीय नेतृत्व और प्रदेश नेतृत्व विचार करता है. ऐसे सभी लोगों का हम लगातार स्वागत करते हैं. जो हमारे रीति नीतियों में भरोसा करते हैं राष्ट्रवाद की भावना के साथ जो भी व्यक्ति आता है उसका हम स्वागत करते हैं.
यह भी पढ़ें-UP Politics: क्या 30 साल बाद सपा का साथ छोड़ देंगे दिग्गज नेता रेवती रमण? अखिलेश यादव के लिए कही ये बात