UP Latest News: बीजेपी ने विधानसभा चुनाव जीतने और विधान परिषद में बहुमत हासिल करने के बाद अब अपनी नजरें 2024 पर टिका दी हैं. इसी दिशा में अब कार्यकर्ताओं और नेताओं के पर्सनालिटी डेवलपमेंट के लिए प्रशिक्षण का काम भी शुरू कर दिया गया है. बाराबंकी में चल रहे तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक पहुंचे.


डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने बीजेपी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दिया. यूपी सीएम बृजेश पाठक ने बताया कि तीन दिवसीय प्रशिक्षण का कार्यक्रम है. इसमें जनपद के चुने हुए दायित्व धारी कार्यकर्ता उनसे बातचीत करेंगे. उसके बाद जो जनप्रतिनिधि हैं पार्टी के पदाधिकारी हैं उनसे बात करेंगे.


वहीं जब डिप्टी सीएम बृजेश पाठक से मीडियाकर्मियों ने पूछा कि शिवपाल यादव और आजम खान पार्टी से नाराज हैं क्या वे बीजेपी में शामिल होंगे. तब उन्होंने कहा कि जब वह लोग हमारी सरकार और पार्टी से पूछेंगे तो बताएंगे.


उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव और विधान परिषद में बहुमत हासिल करने के बाद यूपी बीजेपी ने अपने पदाधिकारियों के लिए उनके व्यक्तित्व को संवारने और जागरूक करने के लिए तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू किया है.


बीजेपी अब आने वाले चुनावों पर अपना ध्यान केंद्रित करना चाहती है. यूपी में इस साल के अंत में शहरी स्थानीय निकाय चुनाव होने हैं और उसके बाद सबसे बड़ी चुनौती 2024 का लोकसभा चुनाव है. जिसके लिए बीजेपी अभी से तैयारियों में जुट गई है. मंगलवार को बाराबंकी जिले में चल रहे तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में डिप्टी सीएम बृजेश पाठक पहुंचे. 


उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में बीजेपी की जीत के बाद समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव की परेशानियां बढ़ी हुई हैं. एक तरफ जहां सपा में आजम खान और अखिलेश यादव के बीच नाराजगी चल रही है. वहीं शिवपाल यादव भी बागी मुद्रा में अखिलेश यादव के लिए चुनौती पेश कर रहे हैं. वह हर हाल में सपा को तोड़ना और कमजोर करना चाहते हैं. 


इसे भी पढ़ें:


Mathura News: श्रीकृष्ण जन्मभूमि विवाद में मथुरा कोर्ट में सुन्नी वक्फ बोर्ड ने रखा अपना पक्ष, जानें कब होगी अगली सुनवाई?


UP Politics: 'संपत्तियों को ध्वस्त कर हो रहा सत्ता की ताकत का दुरुपयोग', अखिलेश यादव का योगी सरकार पर आरोप