Brajesh Pathak Hardoi Visit: यूपी (UP) के हरदोई (Hardoi) में सरकार की योजनाओं की समीक्षा बैठक और स्थलीय निरीक्षण करने पहुंचे डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक (Deputy CM Brajesh Pathak) ने समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने समाजवादी पार्टी को गुंडों, लफंगों और मवालियों की पार्टी बताया. साथ ही उन्होंने कहा कि सपा ने अपने मूल चरित्र में बदलाव नहीं किया है, इसलिए जनता ने उन्हें नकार दिया है. उन्होंने अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के बांदा वाले ट्वीट को लेकर कहा समाजवादी पार्टी पूरी तरह से डिटेंड हो चुकी है और कई चुनाव में हार चुकी है.
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने आगे कहा कि समाजवादी पार्टी फ्रस्ट्रेटेड लोगों का समूह है. सपा में गुंडे, माफिया, मवाली और असामाजिक तत्वों का जमावड़ा है. परसो देखा गया है कि दुर्दांत अपराधी जो आजमगढ़ जेल में है, जाकर मिले हैं. उन्होंने कहा कि हमने कहा था कि अपराधियों को पोषित और पल्लवित करना समाजवादी पार्टी का मूल कार्य है. वह अपने डीएनए में परिवर्तन नहीं ला रहे हैं, इसलिए जनता ने नकार दिया है.
ये भी पढ़ें- Pratapgarh News: मासूम से किया दुष्कर्म, अदलात ने 21 दिन में सुनाई सजा, अब आखिरी सांस तक जेल में रहना होगा
लोकसभा चुनाव में जीतेंगे 80 सीटें: डिप्टी सीएम
डिप्टी सीएम ने कहा कि अगले लोकसभा चुनाव में हम पूरे प्रदेश में 80 सीटें जीतेंगे और सपा को जनता ने नकार दिया है, अब की बार उनको अच्छी तरह पता चल जाएगा कि उत्तर प्रदेश की जनता गुंडे और माफिया वाले लोगों को कभी स्वीकार नहीं करेगी. वहीं उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा बूस्टर डोज अपना कीर्तिमान स्थापित कर रहा है. हर रविवार कैंपेन चलाकर 20 लाख लोगों को बूस्टर डोज लगाए जा रहे हैं. कोरोना महामारी को हमने परास्त कर दिया है. यूपी और हरदोई के लोगों से अपील करते हुए उन्होंने कहा कि बूस्टर डोज अवश्य लगवाएं और राज्य के साथ-साथ जिले को स्वस्थ रखें.
'हरदोई को पूरे प्रदेश में बनाना है नंबर वन जिला'
इस दौरान उन्होंने कहा कि केंद्र और यूपी सरकार की जो गरीब कल्याण की योजनाएं हैं, उन पर चर्चा हुई है. हरदोई पूरे प्रदेश में नंबर वन जिला बने, इसके लिए हमारी सरकार कृत संकल्प है. उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था की भी समीक्षा हुई. हर स्थिति में हरदोई को नंबर एक पर लाने के लिए हम कृत संकल्पित हैं. डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा, " हमारा मानना है कि हरदोई जिले के विकास में एक-एक व्यक्ति विकास के पथ पर अग्रसर हो, उसके जीवन में बदलाव हो, हमारी सरकार इसके लिए कृत संकल्प है." इससे पहले डिप्टी सीएम का हेलिकॉप्टर पुलिस लाइन के हेलीपैड पर उतरा, जहां से वे सीधे विकास भवन पहुंचे और अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की.
ये भी पढ़ें- Kanpur News: भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा कानपुर का ग्रीन पार्क स्टेडियम, UPCA के अधिकारी नहीं दे रहे जवाब, जांच का आदेश