UP News: उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) सरकार ने वीआईपी कल्चर को खत्म करने के लिए बड़ा प्रहार किया है. सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश के परिवहन विभाग ने ऐसे वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई करनी शुरू कर दी. इसी योगी सरकार में डिप्टी सीएम का दर्जा प्राप्त ब्रजेश पाठक(Brajesh Pathak) ने इस नाराजगी जाहिर की है. डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने सरकार के इस फैसले से असहमति जाताई और कहा कि इस तरह का अभियान रोका जाना चाहिये.


उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम और स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक अपने बयान की वजह से सुर्खियों में है. ब्रजेश पाठक ने सीएम योगी आदित्यनाथ के वीआईपी कल्चर खत्म करने के फैसले असहमति जाहिर की है. उन्होंने इस फैसले पर रोक लगाने की मांग की है. कानपुर दौरे पर पहुंचे डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक से जब बीजेपी की गाड़ी चेकिंग और पुलिस की भिड़ंत पर सवाल किया तो उन्होंने कहा कि हम कार्यकर्ताओं के मान सम्मान से किसी प्रकार कोई समझौता नहीं करेंगे. मुकदमा समाप्त होगा. गाड़ी रोककर इस तरह जो अभियान चल रहा हैं. हम उससे पूरी तरह समहत नहीं हैं. उन्होंने इस अभियान को रोकने की मांग की है. वहीं डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के इस बयान ने सियासी गालियारों में चर्चाओं का बाजार गरम कर दिया है. ब्रजेश पाठक के बयान के कई मायने निकाले जा रहे हैं. 


पुलिस की कार्रवाई से नाराज हैं ब्रजेश पाठक?
गौरतलब है कि सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर यूपी में वीआईपी कल्चर को खत्म करने के लिए लाल, नीली बत्ती और हूटर लगी गाड़ियों पर एक्शन लिया जा रहा है. इसी कड़ी में कानपुर में पुलिस वालों ने एक बीजेपी नेता की गाड़ी रोक ली थी जिसके बाद बवाल मच गया और बीजेपी कार्यकर्ता अभद्रता आरोप लगाते हुए पुलिस से भिड़ गए. पुलिस की इस कार्रवाई के खिलाफ बीजेपी नेताओं में इसके खिलाफ नाराजगी देखी गई थी.


ये भी पढ़ें: Uttarakhand Rain Alert: उत्तराखंड में अगल दो दिन भारी बारिश का रेड अलर्ट, इन जिलों में बारिश का अनुमान