UP News: कांग्रेस (Congress) सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के बयान पर यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक (Brajesh Pathak) ने पलटवार किया है. कांग्रेस नेता ने सोमवार को अपने बयान में सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) को 'ठग' बतते हुए कहा था कि वो 'अधर्म' कर रहे हैं. जिसपर ब्रजेश पाठक ने जवाब दिया है. 


राहुल गांधी के बयान पर ब्रजेश पाठक ने कहा, "संसद की गरिमा को दरकिनार कर श्री राहुल गाँधी जी के असंसदीय बयान की मैं निंदा करता हूं. भ्रष्टाचार की जननी कांग्रेस को स्वयं का परीक्षण करना चाहिए कुत्सित राजनीति से जनता का विश्वास नहीं जीता जाता. देश की जनता सब जानती है, आपके शब्दों का जवाब जनता, कांग्रेस मुक्त 2024 के रूप में देगी."






UP Politics: अयोध्या, काशी और मथुरा के सवाल पर सीएम योगी का बड़ा बयान, जानिए क्या कहा?


राहुल गांधी का बयान
इससे पहले राहुल गांधी ने अपने बयान में कहा था, "सीएम योगी को अगर हिंदू धर्म समझ आता तो वह जो करते हैं वो नहीं करते. वह अपने मठ का अपमान कर रहे हैं. वह धार्मिक नेता नहीं, बल्कि एक मामूली ठग हैं. आपने कहा कि उत्तर प्रदेश में धर्म की आंधी है. यह धर्म नहीं है. मैंने इस्लाम के बारे में पढ़ा, ईसाई धर्म के बारे में पढ़ा है, यहूदी धर्म के बारे में पढ़ा है और बौद्ध धर्म के बारे में पढ़ा है. हिंदू धर्म तो मैं समझता हूं. कोई धर्म नहीं कहता है कि नफरत फैलाओ."


इसपर पलटवार करते हुए भूपेंद्र चौधरी ने कहा, "उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कानून का राज स्थापित किया है, विकास के कार्य हो रहे हैं. राहुल गांधी का यह बयान उनकी राजनीतिक अपरिपक्वता है. राहुल गांधी मोहनिद्रा में हैं, वह उत्तर प्रदेश में आए नहीं हैं, इसलिए उन्हें प्रदेश के विकास की जानकारी नहीं है. राहुल गांधी मोहनिद्रा में हैं, वह उत्तर प्रदेश में आए नहीं हैं, इसलिए उन्हें प्रदेश के विकास की जानकारी नहीं है."