UP Politics: उत्तर प्रदेश में जय प्रकाश नारायण की जंयती के मौके पर बुधवार के दिन राजनीतिक माहौल काफी गर्म नजर आया. जय प्रकाश नारायण की जंयती के मौके पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जेपीएनआइसी पहुंचे. जहां लखनऊ विकास प्राधिकरण ने जेपीएनआइसी में सपा प्रमुख को घुसने से रोकने के लिए गेट पर ताला ठोंक दिया था. ऐसे में सपा प्रमुख ने हार नहीं मानते हुए गेट पर चढ़कर जेपीएनआइसी में घुस गए और जय प्रकाश नारायण की मूर्ति पर माल्यार्पण किया.


फिलहाल अब इस मुद्दे पर राजनीति माहौल काफी गर्म दिख रहा है. जहां एक ओर सपा की ओर से बीजेपी पर उन्हें समाजवादी चिंतक और विचारक जय प्रकाश नारायण की जंयती पर जेपीएनआइसी में जाने से रोके जाने की कोशिश करने का आरोप लग रहा है. वहीं उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने जेपीएनआइसी का गेट फांदकर जाने को लेकर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पर निशाना साधा है.





सपा को अराजकता पसंद है: ब्रजेश पाठक


उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक का कहना है, "आज समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आचरण से यह सिद्ध हो गया है. जिस ढंग से दीवार कूद कर जेपीएनआइसी में जाकर माल्यार्पण किया गया, जिसे विकास प्राधिकरण ने सील किया था. उनको कानून से कोई मतलब नहीं है. वह हमेशा कानून तोड़ना पसंद करते हैं. अराजकता फैलाना समाजवादी पार्टी का पुराना तरीका रहा है. अगर सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष इतना अच्छा कूदना जानते हैं, तो उन्हें एशियन गेम्स में जाकर भारत के लिए कुछ और मेडल लाने पर काम करना चाहिए."






अखिलेश ने बीजेपी पर साधा निशाना


बता दें कि सपा प्रदेश कार्यालय की ओर से समाजवादी चिंतक और विचारक जय प्रकाश नारायण की जंयती के मौके पर जेपीएनआइसी जाने के लिए एलडीए उपाध्यक्ष डा. इंद्रमणि त्रिपाठी ने अनुमति मांगी गई थी. जिस पर समाजवादी पार्टी को इसकी इजाजत नहीं मिली थी. ऐसे में अखिलेश यादव ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कहा कि लोकनायक जयप्रकाश जी के भ्रष्टाचार, बेकारी-बेरोज़गारी और महंगाई के ख़िलाफ़ छेड़े गये आंदोलन को दोहराने से बीजेपी को डर लग रहा है.


यह भी पढ़ेंः UP Politics: 'अपने वेतन से भुगतान करेंगे सीएम योगी..', JPNIC को हुए नुकसान पर भड़के अखिलेश यादव, कर दी ये मांग