UP Politics: यूपी (UP) के प्रयागराज (Prayagraj) पहुंचे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) ने मंगलवार को बख्शी बांध पहुंचकर गंगा-यमुना नदियों में आई बाढ़ का जायजा लिया. उन्होंने एनडीआरएफ (NDRF) की बोट से जाकर खुद बाढ़ के हालातों को देखा और लोगों को राहत सामग्री भी वितरित की. डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के साथ डीएम संजय खत्री (Sajay Khatri) और एसएसपी शैलेश पांडेय (Shailesh Pandey) के साथ ही फूलपुर से बीजेपी (BJP) सांसद केशरी देवी पटेल (Keshari Devi Patel) और शहर उत्तरी से बीजेपी विधायक हर्षवर्धन बाजपाई (Harshvardhan Bajpai) भी मौजूद रहे.


डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि सरकार की ओर से निर्देश है कि जो बाढ़ पीड़ित हैं, उनको सुरक्षित स्थानों पर रखा जा रहा है और भोजन का भी प्रबंध किया जा रहा है. बाढ़ जब घटेगी तो चिकित्सा की भी व्यवस्था सरकार करेगी. इसके लिए स्वास्थ्य विभाग को अलर्ट मोड में रखा गया है. उन्होंने कहा कि बाढ़ की स्थिति चिंताजनक जरूर है, लेकिन सरकार हर स्थिति से निपटने के लिए तैयार है.


ये भी पढे़ं- UP News: गरीब बेटियों की शादी के लिए अब नहीं मिलेगा पैसा, यूपी सरकार ने बंद की व्यक्तिगत शादी अनुदान योजना


अखिलेश यादव को बोलने का नैतिक अधिकार नहीं: डिप्टी सीएम


वहीं एनसीआरबी की रिपोर्ट को लेकर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा है कि योगी सरकार में अपराध पर नियंत्रण हुआ है।. उन्होंने कहा कि एनसीआरबी के आंकड़े हमारे लिए उत्साह बढ़ाने वाले हैं. अखिलेश यादव के बयान पर पलटवार करते हुए उन्होंने कहा है कि अखिलेश यादव की व्यथा मैं जानता हूं. अखिलेश यादव बौखलाहट में हैं. लेकिन उन्हें बोलने का नैतिक अधिकार नहीं है.


'अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया महा झूठे लोग'


वहीं बीजेपी के पार्षद के घर से चोरी का बच्चा बरामद होने के बाद दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की ओर से बीजेपी को बच्चा चोर पार्टी कहे जाने पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया महा झूठे लोग हैं.


ये भी पढे़ं- Mathura: बच्चा चोरी के मामले में BJP की बड़ी कार्रवाई, Firozabad की पार्षद विनीता अग्रवाल पार्टी से निष्कासित