UP Politics: मंत्री धर्मपाल सिंह बोले- 'कांग्रेस अंग्रेजों का बनाया हुआ दल', बताया पीएम मोदी क्यों करते हैं कांग्रेस मुक्त भारत की बात?
योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह (Dharmpal Singh) ने कहा है कि कांग्रेस (Congress) अंग्रेजों का बनाया हुआ दल है. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस मुक्त भारत पर भी बड़ा बयान दिया है.
![UP Politics: मंत्री धर्मपाल सिंह बोले- 'कांग्रेस अंग्रेजों का बनाया हुआ दल', बताया पीएम मोदी क्यों करते हैं कांग्रेस मुक्त भारत की बात? UP Politics Dharmpal Singh says Congress party created by and told why PM Narendra Modi talks about Congress-free India UP Politics: मंत्री धर्मपाल सिंह बोले- 'कांग्रेस अंग्रेजों का बनाया हुआ दल', बताया पीएम मोदी क्यों करते हैं कांग्रेस मुक्त भारत की बात?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/27/504622174de72b090f1d0f1458df02781672106420180369_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bharat Jodo Yatra: बरेली (Bareilly) पहुंचे योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह (Dharmpal Singh) ने कांग्रेस को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि कांग्रेस (Congress) अंग्रेजों का बनाया हुआ दल है. अंग्रेज कांग्रेस के जरिए अपनी बात को देश में रखना चाहते थे. इसीलिए पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) कांग्रेस मुक्त भारत की बात करते हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पहले कांग्रेस को तो जोड़ लें फिर भारत जोड़ने की बात करें.
दरअसल, कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह आज बरेली पहुंचे. यहां सर्किट हाउस में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा, "राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा कर रहे हैं लेकिन पहले राहुल गांधी कांग्रेस को जोड़ लें. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कांग्रेस मुक्त भारत की बात इसलिए करते हैं क्योंकि कांग्रेस अंग्रेजों का बनाया हुआ दल था. अंग्रेजों ने इस दल को इसलिए बनाया था ताकि वह देशवासियों को सामने अपनी बात को कांग्रेस के माध्यम से रख सके और अपनी बात को मनवा सके."
मदरसों पर कही ये बात
मंत्री ने आगे कहा, "यही वजह है कि प्रधानमंत्री मोदी कांग्रेस मुक्त भारत की बात करते हैं." वहीं धर्मपाल सिंह ने मदरसों को लेकर कहां कि वह चाहते हैं कि मदरसों में पढ़ने वाला गरीब मुसलमान का बच्चा भी देश का आदर्श नागरिक बने. यही वजह है कि मदरसों में बेसिक शिक्षा के सभी नियम लागू किए जाएंगे. जो लोग नियम को नहीं मानेंगे उनके खिलाफ कार्रवाई होगी. उन्होंने कहा कि मदरसों में शुक्रवार को ही छुट्टी हुआ करेगी. वहीं उन्होंने कहा कि यूपी में डेयरी उद्योग को बढ़ावा मिलेगा.
बता दें कि यूपी में तीन जनवरी को भारत जोड़ो यात्रा प्रवेश कर रही है. ये यात्रा गाजियाबाद से यूपी में प्रवेश करेगी, जबकि सात जनवरी तक ये यूपी में रहेगी. इससे पहले राज्य में सियासी बयानबाजी तेज हो गई है. कांग्रेस और बीजेपी के तमाम नेताओं का लगातार बयान आ रहा है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)