UP Politics: उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की कथित आंतरिक कलह और सरकार में फेरबदल के कयासों के बीच समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और कन्नौज सांसद अखिलेश यादव ने मॉनसून ऑफर दिया था. अखिलेश ने कहा था कि मॉनसून ऑफर: सौ लाओ, सरकार बनाओ. अब उनके इस ट्वीट पर सपा नेता और मैनपुरी से सांसद डिंपल यादव ने प्रतिक्रिया दी है.  समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव के ट्वीट पर मैनपुरी से सपा सांसद डिंपल यादव ने कहा, 'हम सभी जानते हैं कि क्या स्थिति चल रही है. जब लोग तैयार हैं, जनता तैयार है तो कुछ भी संभव है.'


बीते दिनों अखिलेश यादव ने दावा किया था कि दिन-पर-दिन कमज़ोर होती भाजपा में टकराव और भटकाव का दौर शुरू हो गया है. भाजपा खेमों में बंट गयी है. भाजपा के एक नेता महोदय अपने ही शीर्ष नेतृत्व के दिए नारे को नकार रहे हैं. 


कन्नौज सांसद ने कहा था कि कोई मुख्यमंत्री जी कह रहे हैं कि बैकफ़ुट पर जाने की ज़रूरत नहीं है, जो उछल-कूद कर रहे हैं वो बैठा दिये जाएंगे. कोई कह रहा है संगठन सरकार से बढ़ा है. तो कोई सहयोगी दल हार का कारण दिल्ली-लखनऊ के नेतृत्व के ऊपर डाल रहा है.  कोई वीडियो बनाकर बयान दे रहा है, कोई चिट्ठी लिख रहा है.


'न संगठन बड़ा होता है न सरकार...', अब अखिलेश यादव ने केशव प्रसाद मौर्य के बयान पर दे डाला जवाब


केशव ने दिया ये जवाब
सपा प्रमुख ने कहा था कि भाजपा में एक-दूसरे को कमतर दिखाने के लिए कठपुतली का खेल खेला जा रहा है. सबकी डोरी अलग-अलग हाथों में है. भाजपा में पर्दे के पीछे की लड़ाई सरेआम हो गयी है. इंजन ही नहीं अब तो डिब्बे भी आपस में टकरा रहे हैं.


अखिलेश के इन बयानों पर बीजेपी नेता और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा था कि मानसून आफर को 2027 में 47 पर जनता और कार्यकर्ता फिर समेटेंगे. एक डूबता जहाज़ और समाप्त होने वाला दल जिसका वर्तमान और भविष्य ख़तरे में है. वह मुंगेरीलाल के हसीन सपने देख सकता है, परंतु पूर्ण नहीं हो सकता. 2027 में 2017 दोहरायेंगे, फिर कमल की सरकार बनायेंगे.