Rajya Sabha Election के लिए डिनर पॉलिटिक्स, अखिलेश यादव के साथ नजर आएंगे ये दिग्गज, बीजेपी की राह नहीं आसान!
UP Politics: राज्यसभा चुनाव की वोटिंग को लेकर आज लखनऊ में आज एनडीए के सभी विधायकों की बैठक बुलाई गई है. वहीं सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भी डिनर पर नेताओं को बुलाया है.
Rajya Sabha Election 2024: राज्यसभा की 10 सीटों के लिए कल होने वाली वोटिंग को लेकर यूपी की सियासी जोड़तोड़ जारी है. बीजेपी की 7 सीटों पर जीत पक्की है लेकिन उसने आठवां उम्मीदवार उतारकर मुकाबले को दिलचस्प बना दिया है. बीजेपी की इस सियासी चाल से समाजवादी पार्टी की एक सीट पर पेच फंस गया है
लोकसभा चुनाव को लेकर सियासी गहमागहमी बढ़ती जा रही है.ये अलग बात है कि.चुनाव के एलान में अभी चंद दिन बाकी हैं लेकिन यूपी में एक और चुनाव को लेकर सियासी पारा उबाल मार रहा है.राज्यसभा की 10 सीटों पर चुनाव के लिए कल वोटिंग होनी है.बीजेपी और समाजवादी पार्टी दोनों के लिए एक सीट पर पेच फंसा हुआ है.लिहाजा दिल्ली से लेकर लखनऊ में सियासी हलचल तेज है.
राज्यसभा चुनाव की वोटिंग को लेकर आज लखनऊ में आज एनडीए के सभी विधायकों की बैठक बुलाई गई है.बैठक में सीएम योगी आदित्यनाथ और दोनों डिप्टी सीएम शामिल होंगे.बीजेपी के सहयोगी दलों के नेता भी बैठक में शामिल होंगे.एनडीए के सभी वोटों को सहजने में बीजेपी जुटी हुई है.बैठक में वोट अलॉटमेंट की रणनीति को अंतिम रूप दिया जाएगा.
उधर, जयंत चौधरी की पार्टी RLD ने बीजेपी को समर्थन देने का एलान किया है. RLD के सभी 9 विधायक आज सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात करेंगे. जयंत चौधरी की अगुवाई में मथुरा में हुई बैठक में पार्टी ने बीजेपी उम्मीदवारों के समर्थन में वोट देने का फैसला लिया गया.
Rajya Sabha चुनाव की वोटिंग से पहले मोर्चा बंदी, NDA विधायकों की ट्रेनिंग, देर रात लखनऊ पहुंचे MLA
BJP ने बुलाई बैठक, अखिलेश ने डिनर
यूपी में राज्यसभा की कुल 10 सीटों के लिए चुनाव हो रहा है.इन सीटों के लिए 27 फरवरी को वोटिंग होनी है.मौजूदा आंकड़ों के मुताबिक.बीजेपी 7 सीटों पर आसानी से जीत जाएगी जबकि 2 सीट ऐसी हैं जिसपर समाजवादी पार्टी का जीतना तय है. अब बचती है 10वीं सीट जो पूरी तरह से फंसी हुई है. और दोनों ही पार्टियां दसवीं सीट पर जीत के लिए जोड़तोड़ में जुटी हुई हैं.
चुनावी रणनीति बनाने के लिए.अखिलेश यादव लगातार बैठकें कर रहे हैं. कल लखनऊ पार्टी ऑफिस में पार्टी के विधायकों के साथ बैठक की.उन्हें वोटिंग के लिए ट्रेनिंग दी गई.अखिलेश यादव ने आज सभी विधायकों को डिनर पर बुलाया है.डिनर पार्टी पार्टी ऑफिस में ही होगी. डिनर में रामगोपाल यादव,शिवपाल यादव,डिंपल यादव और राज्यसभा चुनाव के तीनों उम्मीदवार और पार्टी पदाधिकारी भी मौजद रहेंगे.