(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Exclusive: चाचा शिवपाल यादव को लेकर बीजेपी नेता अपर्णा यादव बोलीं- 'वो पार्टी में आना चाहें तो स्वागत है'
UP BJP News: यूपी में बीजेपी नेता और मुलायम सिंह यादव के परिवार की छोटी बहू अपर्णा यादव ने शुक्रवार को ABP गंगा से exclusive बातचीत में चाचा शिवपाल यादव को लेकर बड़ा बयान दिया है.
UP Latest News: उत्तर प्रदेश में बीजेपी नेता और मुलायम सिंह यादव के परिवार की छोटी बहू अपर्णा यादव ने चाचा शिवपाल यादव को लेकर शुक्रवार को बड़ा बयान दिया. ABP गंगा से exclusive बातचीत में उन्होंने शिवपाल यादव को लेकर कहा कि यदि वे पार्टी में आना चाहते हैं तो उनका स्वागत है. अपर्णा यादव ने चाचा शिवपाल यादव के ट्वीट पर पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मैं तो यह समझती हूं कि वह चाचा (शिवपाल यादव ) का अपना चॉइस है. मैं उनका बहुत सम्मान करती हूं. वह घर के बड़े हैं.
अपर्णा यादव ने कहा, ''अब मैं बीजेपी के साथ हूं. मेरे आदर्श पीएम मोदी और सीएम योगी हैं और चाचा शिवपाल यादव ने जो भी किया अपने लिए वे खुद जिम्मेदार हैं. आपस में जो कुछ भी पॉलिटिकली सही लगता है उन्हें करना चाहिए.''
अपर्णा यादव ने कहा ''अगर उनका मन होगा तो पार्टी में उनका स्वागत है''. अपर्णा यादव ने कहा कि ललितपुर और चंदौली में जो भी घटना हुई वह बहुत निंदनीय है. किसी भी बच्ची के साथ अगर इस प्रकार का जघन्य अपराध हुआ है तो वह दुखद है. हालांकि यह जांच का विषय है.
बीजेपी नेता ने कहा कि हमारी योगी आदित्यनाथ की सरकार ने इस पर कार्रवाई की है और इस पर त्वरित न्याय परिवार को मिलेगा क्योंकि हमारी सरकार एक्शन लेने वाली सरकार है. उन्होंने कहा कि हमारे मुख्यमंत्री एक्शन मैन हैं और हमेशा से लड़कियों, महिलाओं, बच्चियों की सुरक्षा के लिए तमाम अभियान चलाए जा रहे हैं.
इसे भी पढ़ें:
UP Politics: मंत्री दयाशंकर सिंह बोले- ओपी राजभर को बीजेपी के साथ आने के लिए किसी लिंक की जरूरत नहीं
Baghpat News: स्कूल परिसर में बस से कुचलकर छात्र की मौत, मैनजर और ड्राइवर गिरफ्तार