UP Politics: सपा के मीडिया सेल ट्विटर अकाउंट पर FIR, महिला पत्रकार पर अभद्र टिप्पणी और धमकी देने का आरोप
समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) मीडिया सेल के ट्विटर (Twitter) अकाउंट के खिलाफ एक महिला पत्रकार ने शिकायत दर्ज कराई है. ये शिकायत लखनऊ (Lucknow) में दर्ज हुई है.
![UP Politics: सपा के मीडिया सेल ट्विटर अकाउंट पर FIR, महिला पत्रकार पर अभद्र टिप्पणी और धमकी देने का आरोप UP Politics FIR on Samajwadi Party media cell Twitter on indecent remarks and threats of female journalist Divya Gaurav Tripathi UP Politics: सपा के मीडिया सेल ट्विटर अकाउंट पर FIR, महिला पत्रकार पर अभद्र टिप्पणी और धमकी देने का आरोप](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/24/20f04cda1965b7833baee4db355672c81671852911322369_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP News: उत्तर प्रदेश में बीते दो दिनों से समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के ट्विटर (Twitter) अकाउंट को लेकर अब दूसरी शिकायत दर्ज की गई है. अब समाजवादी पार्टी के मीडिया सेल अकाउंट (@MediaCellSP) के खिलाफ शिकायत दर्ज हुई. सपा मीडिया सेल के ट्विटर एकाउंट पर महिला पत्रकार पर अभद्र टिप्पणी और धमकी देने के आरोप में शिकायत दर्ज कराई गई है. वहीं एफआईआर होने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.
सपा के मीडिया सेल अकाउंट के खिलाफ महिला पत्रकार पर अभद्र टिप्पणी और धमकी देने के आरोप में एफआईआर दर्ज हुई है. जांच के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने और सख्त कार्रवाई करने का आश्वासन भी दिया है. ये एफआईआर महिला पत्रकार दिव्या गौरव त्रिपाठी की तहरीर पर हुई है. महिला पत्रकार ने ये तहरीर लखनऊ स्थित जानकीपुरम थाने में दी है.
UP Politics: BSP सांसद ने यूपी में बढ़ाई सियासी हलचल, नए गठबंधन की अटकलें तेज, जानिए वजह
क्या है आरोप?
दरअसल, आरोप है कि सपा के मीडिया सेल के ट्विटर अकाउंट से महिला पत्रकार के परिवार पर गो-तस्करी करने का झूठा आरोप लगाया था. सपा मीडिया सेल के ट्विटर अकाउंट की ओर से लगातार अपमानजनक और अमर्यादित टिप्पणी की जा रही थी. जिसके बाद महिला पत्रकार ने ये एफआईआर दर्ज कराई है. सपा मीडिया सेल के ट्विटर अकाउंट की ओर से पूर्व में भी कई वरिष्ठ पत्रकारों, विपक्षी नेताओं और उनके परिवार पर भी अमर्यादित टिप्पणी की जा चुकी है.
इससे पहले बीजेपी प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने अखिलेश यादव और प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी. उन्होंने ये शिकायत लखनऊ की एमपी-एमएलए कोर्ट में दर्ज कराई थी. तब उन्होंने अपनी शिकायत में सपा मीडिया सेल पर उनके परिवार के सदस्यों के लिए अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया था. जिसमें उन्होंने सपा के एक दिसंबर को किए गए एक ट्विटर का जिक्र किया था. उनका आरोप है कि एक दिसंबर से ही उनके परिवार के खिलाफ आपत्तिजनत बातें कही जा रही है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)