AIMIM UP Chief Shaukat Ali Controversial Remarks: असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के उत्तर प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली (Shaukat Ali) के विवादित बयान पर संभल पुलिस (Sambhal Police) ने मामला दर्ज कर लिया है. संभल पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्रा ने कहा कि एआईएमआईएम के उत्तर प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली ने कार्यक्रम में सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वाली बाते कहीं. शौकत अली के बयान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पुलिस ने शौकत अली के खिलाफ आईपीसी की कई धाराओं में मामला दर्ज किया है.
AIMIM यूपी अध्यक्ष शौकत अली का विवादित बयान
आपको बता दें कि संभल की सभा में उन्होंने कहा था ''हम 3 शादियां करते हैं लेकिन तीनों पत्नियों को बराबर सम्मान देते हैं. उन्होंने भीड़ को संबोधित करते हुए पूछा कि 1 शादी करनेवाले और 3 पत्नियां अलग से रखनेवाले समाज में छुपाते हैं तो वह गलत हैं या हम गलत हैं? उन्होंने सफाई देते हुए कहा कि मेरा बयान धर्म विशेष को लेकर नहीं था, बल्कि जो ऐसा करते हैं उनके लिए था.
हिजाब के मुद्दे की आड़ में बीजेपी पर लगाया आरोप
संभल में उन्होंने हिजाब को लेकर बीजेपी पर हमला बोला और आरोप लगाया कि "बीजेपी इन मुद्दों पर देश को बांटने का काम कर रही है. संविधान के तहत सभी को अपने हिसाब से कपड़े पहने का हक है. कौन क्या पहनेगा, क्या नहीं इसका फैसला भारत का संविधान करेगा. हमें संविधान ने पूरा अधिकार दिया है.'' शौकत अली ने आगे कहा ''बीजेपी जब कमजोर होने लगती है तो धार्मिक मुद्दे लेकर बीच में आती है.''
UP Politics: अनिल राजभर ने सुभासपा नेता ओमप्रकाश का नाम बदलकर असलम क्यों रखा? खुद बताई ये वजह