ओपी राजभर के NDA में शामिल होने पर BJP से आई पहली प्रतिक्रिया, योगी कैबिनेट के मंत्री ने कही ये बात
सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन यानी एनडीए में शामिल होने पर भारतीय जनता पार्टी से पहली प्रतिक्रिया आई.
UP Politics: सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (SBSP) के राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन यानी एनडीए (NDA) में शामिल होने पर बीजेपी (BJP) से पहली प्रतिक्रिया आई है. योगी सरकार में मंत्री दयाशंकर सिंह (Minister Dayashankar Singh) ने ट्वीट कर ओम प्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) का एनडीए में स्वागत किया है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि यूपी में बीजेपी को 80 सीटों पर जीत मिलेगी. बता दें कि बीजेपी से बढ़ती नजदीकियों की चर्चा को एनडीए में शामिल होकर सुभासपा प्रमुख ने विराम लगा दिया है. ओम प्रकाश राजभर अब एनडीए खेमे में शामिल हो गए हैं.
सुभासपा के एनडीए में शामिल होने पर बीजेपी की प्रतिक्रिया
मंत्री दयाशंकर ने लिखा- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाले एनडीए गठबंधन में ओपी राजभर का हार्दिक स्वागत करता हूं. राजभर के आने से एनडीए को उत्तर प्रदेश में विशेष रूप से पूर्वांचल में मजबूती मिलेगी. उन्होंने दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी के कुशल मार्गदर्शन में एनडीए को प्रदेश की सभी 80 सीटों पर विजय मिलेगी.
मंत्री दयाशंकर सिंह और भूपेंद्र चौधरी ने किया हार्दिक स्वागत
इसके अलावा यूपी बीजेपी चीफ भूपेंद्र चौधरी ने भी ओपी राजभर के एनडीए में शामिल होने का स्वागत किया. उन्होंने लिखा- राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) परिवार में सुभासपा प्रमुख ओपी राजभर का हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन है.
उन्होंने कहा- मुझे पूरा यकीन है कि आपके शामिल होने से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल मार्गदर्शन एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के उत्कृष्ट नेतृत्व में सेवा, सुशासन एवं गरीब कल्याण के संकल्प की कोशिश को और बल मिलेगा. गौरतलब है कि पिछले दो लोकसभा चुनावों में मिली जीत को बीजेपी एक बार फिर भुनाना चाहती है. लेकिन मिशन-80 की राह में महंगाई, बेरोजगारी और विपक्षी एकता जैसी चुनौतियां मुंह बाये खड़ी हैं.
NDA में शामिल हुए, क्या अब योगी कैबिनेट में भी सुभासपा को मिलेगी जगह? ओपी राजभर ने दिया ये जवाब