Sultanpur News: पूर्व केंद्रीय मंत्री और सुल्तानपुर की सांसद मेनका गांधी ने मंगलवार को सुल्तानपुर दौरे के पहले दिन लंभुआ विधानसभा क्षेत्र के आनापुर नारायणगंज अमरुपुर चितावनपुर, इसीपुर, फर्मापुर व साढ़ापुर गांव में जन चौपाल के माध्यम से जन शिकायतों का निस्तारण किया. मेनका गांधी ने वसावनपुर गांव में शहीद रमाकांत यादव के परिजनों को सांत्वना दी.


लंपी वायरस को लेकर कही ये बड़ी बात


इसके पूर्व मेनका गांधी ने आज सुबह से ही अपने आवास पर आयोजित जनता दर्शन में जिले भर के सैकड़ों नागरिकों की समस्याएं सुनकर उनका निस्तारण भी किया. सांसद मेनका संजय गांधी ने कहा कि लंपी वायरस ने विकराल रूप धारण कर लिया है, इससे देशभर में लाखों गायों की मौत हो चुकी है. केन्द्र सरकार ने इसे गंभीरता से लिया है.


उन्होंने बताया कि लंपी वायरस पर रोकथाम के लिए स्वदेशी टीका तैयार कर लिया गया है. सरकार ने प्रभावित राज्यों को टीके की सप्लाई भी भेज दी है. उन्होंने बताया कि जिन राज्यों ने टीकाकरण को गंभीरता से लिया है वहां पर पूरी तरह से लंपी वायरस पर काबू पा लिया गया है.


सांसद मेनका गांधी ने कहा कि देश में पशुओं के लिए आईपीडी युक्त अस्पताल की बेहद जरूरत है. उत्तर प्रदेश विधानसभा में महिलाओं के लिए विशेष दिवस दिए जाने की घोषणा पर सांसद ने कहा कि महिला प्रतिनिधियों के लिए यह बड़ा सम्मान है, उन्होंने कहा कि पंत स्टेडियम के जीर्णोद्धार में हो रही देरी पर जिम्मेदार अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं.


इसे भी पढ़ें:


Watch: पैसों के लालच में युवक ने ली भू-समाधि, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर निकाला बाहर, वीडियो आया सामने


UP News: सीएम योगी की बड़ी सौगत, दीपावली पर हर गरीब परिवार को मुफ्त में मिलेगा एक गैस सिलेंडर