UP Politics: गोरखपुर में BJP कार्यकर्ताओं की रैली, देवेंद्र प्रताप सिंह हैं स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के प्रत्याशी
Bike Rally: गोरखपुर के चंपा देवी पार्क से गोरखपुर-फैजाबाद स्नातक निर्वाचन में भाजपा प्रत्याशी देवेन्द्र प्रताप सिंह के समर्थन में बाइक रैली निकाली गई. भाजपा कार्यकर्ताओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया.
![UP Politics: गोरखपुर में BJP कार्यकर्ताओं की रैली, देवेंद्र प्रताप सिंह हैं स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के प्रत्याशी UP Politics Gorakhpur BJP workers Bike Rally Appealed To People By Demonstrating Strength ANN UP Politics: गोरखपुर में BJP कार्यकर्ताओं की रैली, देवेंद्र प्रताप सिंह हैं स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के प्रत्याशी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/27/c042e9078bc454bf8821b0922ef6808d1674839633111650_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Gorakhpur News: गोरखपुर में शुक्रवार को बीजेपी कार्यकर्ताओं ने गोरखपुर-फैजाबाद खंड स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के प्रत्याशी देवेंद्र प्रताप सिंह के समर्थन बाइक रैली निकाली. बाइक रैली शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए विश्वविद्यालय पर आकर संपन्न हुई. इस मौके पर बीजेपी के प्रदेश महासचिव अनूप गुप्ता ने कहा कि बीजेपी प्रत्याशी देवेन्द्र प्रताप सिंह को युवा भारी मतों से जीत दिलाएंगे. यही वजह है कि युवा सड़क पर बाइक रैली निकालकर अपनी ताकत का अहसास करा रहे हैं.
जनता का आशीर्वाद लेने के लिए निकाली गयी रैली
गोरखपुर के पैडलेगंज रामगढ़ताल के चंपा देवी पार्क से गोरखपुर-फैजाबाद खण्ड स्नातक निर्वाचन में बीजेपी प्रत्याशी देवेन्द्र प्रताप सिंह के समर्थन में बाइक रैली निकाली गई. गोरखपुर के बीजेपी कार्यकर्ताओं ने इसमें बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. बीजेपी के प्रदेश महासचिव और गोरखपुर स्नातक निर्वाचन चुनाव में गोरखपुर के प्रभारी एमएलसी अनूप गुप्ता ने कहा कि शुक्रवार को बाइक रैली चंपा देवी पार्क से निकल रही है. देवेन्द्र प्रताप सिंह के समर्थन में रोड शो करेंगे. कई नेता रोड शो में गोरखपुर की जनता का समर्थन प्राप्त करने के लिए निकल रहे हैं. ये रैली गोरखपुर के पैडलेगंज से कैंट, फिराक चौराहा, बेतियाहाता, अंबेडकरचौक, शास्त्री चौक, गोलघर, कचहरी चौराहा, गणेश चौराहा होते हुए विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार पर सम्पन्न हो रही है. जनता का आशीर्वाद लेने के लिए ये रैली निकाली जा रही है.
बोले एमएलसी, यूपी में सबसे अधिक वोट से जीतेंगे
बीजेपी गोरखपुर क्षेत्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष एमएलसी डॉ. धर्मेन्द्र सिंह ने कहा कि गोरखपुर-फैजाबाद खण्ड स्नातक निर्वाचन चुनाव में जब दो फरवरी को काउंटिंग होगी, तो देवेन्द्र प्रताप सिंह यूपी में सर्वाधिक मतों से जीतकर आएंगे. उन्होंने कहा कि उन्हें इस बात का विश्वास है कि युवा उन्हें पूरे विश्वास के साथ जीत दिलाएंगे. उन्होंने कार्यकर्ताओं का आह्वान करते हुए कहा कि 30 तारीख को आपके परिश्रम की पराकाष्ठा से देवेन्द्र सिंह के नाम के आगे खड़ी पाई लिखकर उन्हें भारी से भारी मतों से विजयी बनाएंगे. लोकसभा और विधानसभा चुनाव की तरह ही इस चुनाव में भी हम भारी से भारी मतों से बीजेपी को विजय दिलाएंगे. इसका उन्हें पूरा विश्वास है.
नया इतिहास लिखने जा रहे युवा- देवेंद्र सिंह
इस अवसर पर एमएलसी प्रत्याशी देवेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि इस बार भी रिकॉर्ड मतों से बीजेपी और उनकी जीत होगी. इस बार युवा मतदाता नया इतिहास लिखने जा रहे हैं. यहां पर युवा यहां से रैली निकाल रहे हैं, जिससे जनजागरण कर युवाओं के मतों को अधिक से अधिक संख्या में प्राप्त करेंगे. इस चुनाव में जीत हासिल कर कीर्तिमान स्थापित करना ही उनका लक्ष्य है.
यह भी पढ़ें: UP Politics: यूपी के डिप्टी सीएम बोले- अखिलेश दिनभर 'केशव' चालीसा पढ़ते हैं, बागेश्वर धाम पर किया बड़ा दावा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)