UP Politics: उत्तर प्रदेश स्थित मुजफ्फरनगर में भारतीय जनता पार्टी की अंदरूनी कलह में अब समाजवादी पार्टी की एंट्री हो गई है. मुजफ्फरनगर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से सपा सांसद हरेंद्र मलिक ने भारतीय जनता पार्टी के नेता और पूर्व सांसद सजीव बालियान एवं संगीत सोम के मामले पर प्रतिक्रिया दी है. इस दौरान उन्होंने अपनी ही पार्टी के एमएलए अतुल प्रधान पर सवाल उठाए हैं. 


सपा सांसद हरेंद्र मलिक ने एबीपी न्यूज़ से कहा- 'संगीत सोम के चलते मुझे नुकसान हुआ है. संगीत सोम ने मुझे 18000 वोटो का नुकसान किया है. संगीत सोम का चार विधानसभा में अच्छा प्रभाव है.


सपा विधायक अतुल प्रधान का जिक्र करते हुए मलिक ने कहा कि सरधना से मेरे विधायक अतुल प्रधान की लोकप्रियता घटी है. संजीव बालियान के पिता ने मेरी जान बचाई थी उनका मुझ पर एहसान है. मैं चाहूंगा की दोनों कटुता भूल करके साथ आ जाएं.


राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का गलत मुहूर्त निकालने की वजह से हुआ पुरोहित का निधन? अब आई ये सफाई


बालियान और सोम के बीच आरोप-प्रत्यारोप
बीते दिनों पूर्व केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान ने भाजपा के पूर्व विधायक संगीत सोम पर आरोप लगाया था कि उन्होंने सपा प्रत्याशी को खुलकर चुनाव लड़ाया. इस पर पलटवार करते हुए संगीत सोम ने कहा कि उन्हें जो भी बात कहनी है, पार्टी के फोरम पर रखें.


पूर्व विधायक संगीत सोम ने कहा था कि मैं भी 2022 में चुनाव हारा था, लेकिन मैंने कभी भी मीडिया के सामने अपनी हार का ठीकरा किसी पर नहीं फोड़ा. उन्हें अपनी बात पार्टी फोरम पर रखनी चाहिए, हम भी वहीं अपनी बात रखेंगे. भले ही संजीव बालियान उन्हें अपनी हार के लिए जिम्मेदार बताकर इशारों ही इशारों में पार्टी का 'शिखंडी' और 'विभीषण' बता रहे हैं. लेकिन, मेरे मां-बाप ने इस प्रकार के संस्कार नहीं दिए कि वह किसी को भी 'शिखंडी' या 'विभीषण' कहें. वह इस विषय में कुछ नहीं कहेंगे.