हिंदू युवा वाहिनी रिलॉन्च करने की तैयारी! यूपी में खटपट के दावों के बीच सीएम योगी के करीबी बोले- सेना तैयार है
बीजेपी की उत्तर प्रदेश इकाई में कथित खटपट के दावों के बीच हिंदू युवा वाहिनी को लेकर बड़ी खबर आई है. दावा है कि यह संगठन फिर से रिलॉन्च किया जा सकता है.
Hindu Yuva Vahini News: उत्तर प्रदेश में चल रही राजनीतिक अटकलों के बीच हिंदू युवा वाहिनी के प्रभारी रहे पूर्व विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह का बड़ा बयान आया है राघवेंद्र प्रताप सिंह ने कहा है कि हिंदू युवा वाहिनी आज भी पूरी तरह से तैयार है उनके पुराने कार्यकर्ता आज भी सीएम योगी के साथ हैं हमें बस योगी जी के निर्देश का इंतजार है.
ABP News से हिंदू युवा वाहिनी के प्रभारी रहे पूर्व विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि हिंदू युवा वाहिनी की सेना तैयार है. बस सीएम योगी के निर्देश का इंतजार हो रहा है. उन्होंने कहा कि संगठन को कुछ कारणों से भंग कर दिया गया है लेकिन ऐसा नहीं है कि हमेशा भंग ही रहेगा. पूर्व विधायक ने कहा कि सीएम योगी को हटाने का अंतराष्ट्रीय षड्यंत्र जिसमे अपने भी शामिल है. पूरे प्रदेश के 75 जिलों में हमारी हिंदू युवावाहिनी थी. वो सारे कार्यकर्ता आज भी सीएम के निर्देशों का इंतजार कर रहे.
'जब भी आवश्यकता पड़ेगी, सेना खड़ी रहेगी'
सिंह ने कहा कि सेना तैयार है, जब भी आवश्यकता पड़ेगी, वह खड़ी रहेगी. उन्होंने दावा किया कि जब योगी जी प्रदेश के मुख्यमंत्री हुए तो हम संगठन की दृष्टि से साढे चार लाख कार्यकर्ताओं की संख्या तक पहुंच रहे थे. वह कार्यकर्ता आज भी हमारे साथ हैं. वह कहीं नहीं गए. किसी ने सपा- बसपा ज्वाइन नहीं की.
बीजेपी नेता ने कहा कि सारे के सारे लोग सीएम के साथ आज भी हैं, आगे भी रहेंगे. आज हिंदू युवा वाहिनी एक्टिव होती तो राहुल गांधी पूरे प्रदेश के किसी कोने में घुसने नही पाते. मैं तो ये कहता हूं कि हिंदू को कट्टर बनना पड़ेगा, नही तो वो गाली खाता रहेगा. हमने कल ही डुमरियागंज में हिंदुत्व पर प्रहार महाप्रलय को आमंत्रण के नाम से संगोष्ठी की.