UP Politics: इमरान मसूद थामेंगे कांग्रेस का दामन, 7 अक्टूबर को पार्टी में होंगे शामिल
UP News: बसपा से निकाले जाने के बाद से ही कयास लगाए जा रहे थे कि इमरान मसूद कांग्रेस ज्वाइन कर सकते हैं. अब वह 7 अक्टूबर को कांग्रेस में शामिल होने जा रहे हैं.
Imran Masood News: उत्तर प्रदेश से एक बड़ी राजनीतिक खबर सामने आ रही है. हाल ही में अनुशासनहीनता के आरोप में बसपा सुप्रीमो मायावती ने इमरान मसूद को पार्टी से निकाल दिया था. अब इमरान मसूद की कांग्रेस में घर वापसी होने वाली है. दरअसल एबीपी न्यूज से खास बातचीत में इमरान मसूद ने कांग्रेस ज्वाइन करने के संकेत दिए. इमरान मसूद इसी हफ्ते कांग्रेस में शामिल होने जा रहे हैं. वह 7 अक्तूबर को दिल्ली में कांग्रेस का 'हाथ' थामेंगे. लंबे समय तक कांग्रेस नेता रहे इमरान मसूद 2022 विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस का दामन छोड़ सपा में शामिल हो गए थे. बाद में उन्होंने बसपा का दामन थाम लिया था.
पश्चिमी यूपी के कद्दावर नेता इमरान मसूद (Imran Masood) ने एबीपी न्यूज से खास बातचीत के दौरान केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान की पश्चिमी यूपी को अलग प्रदेश बनाने की मांग का समर्थन किया. वहीं इस दौरान उन्होंने बसपा प्रमुख मायावती पर भी हमला बोला, उन्होंने कहा कि मायावती को आगामी लोकसभा चुनाव से पहले इंडिया गठबंधन में शामिल हो जाना चाहिए. उनका कहना है कि ऐसा नहीं करने पर मायावती अपने ही पैर पर कुल्हाड़ी मार बैठेंगी. इमरान मसूद का दावा है कि इंडिया गठबंधन के साथ नहीं आने पर मायावती एक भी सीट नहीं जीत पाएंगी.
इमरान मसूद ने कहा कि 2007 में अपने दम पर उत्तर प्रदेश में सरकार बनाने वाली बहुजन समाज पार्टी साल 2022 में उत्तर प्रदेश में सिर्फ एक सीट पर सिमट जाती है. ऐसे में बसपा के मिशन मूवमेंट के तहत मायावती को इंडिया गठबंधन के साथ आकर एनडीए के खिलाफ एकजूट होना पड़ेगा. ऐसा नहीं होने पर मायावती के कई उम्मीदवारों की जमानत जप्त हो जाएगी. वहीं कुछ जगहों पर उन्हें प्रत्याशी तक नहीं मिलेंगे.
उन्होंने पिछले लोकसभा चुनाव में सपा के साथ बसपा के गठबंधन की बात को उठाते हुए कहा कि पिछली बार के गठबंधन से बसपा को यूपी में 10 सीटें मिली. ऐसे में उनके सामने पार्टी को खत्म होने से बचाने के लिए इंडिया गठबंधन में शामिल होने के अलावा कोई दूसरा अंतिम विकल्प नहीं बचता है. इस दौरान उन्होंने कहा कि अगर मायावती आगामी लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन में शामिल नहीं हुई तो उनकी पार्टी शून्य पर आउट हो जाएंगी.
यह भी पढ़ेंः Varanasi Accident: वाराणसी में दर्दनाक सड़क हादसे में 8 लोगों की मौत, कार और ट्रक में हुई टक्कर