RLD BJP Alliance: उत्तर प्रदेश में सपा और रालोद का गठबंधन लगभग टूट गया है. समाजवादी पार्टी के साथ अलायंस में रहे राष्ट्रीय लोकदल ने भारतीय जनता पार्टी नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन यानी एनडीए के साथ जाने का पूरा मन बना लिया है. यह दावा सपा सूत्रों ने किया है. समाजवादी पार्टी के उच्च सूत्रों के मुताबिक जयंत चौधरी जल्द एनडीए गठबंधन का हिस्सा होंगे.
सीटों के बंटवारे और प्रत्याशियों के चयन पर सपा के साथ बात बिगड़ जाने के बाद रालोद की एनडीए में जाने की चर्चा ने जोर पकड़ा है. इस समय पश्चिमी यूपी में जयंत की पकड़ कुछ सीटों पर ठीक-ठाक मानी जाती है. वे जिस भी गठबंधन में जायेंगे, उसका पड़ला भारी रहने का अनुमान है. इसी वजह से उनका किसी भी गठबंधन में शामिल होना काफी अहम है.
इन सीटों पर दावा कर रही पार्टी
हालांकि सूत्रों की माने तो जयंत चौधरी की पार्टी बीजेपी के साथ गठबंधन पर बात कर रही है. दोनों के बीच मुजफ्फरनगर सीट को लेकर मामला फंसा हुआ है. इस चुनाव के लिए आरएलडी ने तीन लोकसभा सीट और एक राज्यसभा सीट की मांग रखी है. पार्टी के ओर से बागपत, मुजफ्फरनगर और मथुरा सीट को लेकर दावा किया जा रहा है.
हालांकि केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान को लेकर मामला दोनों पार्टियों में मामला फंस गया है. अभी वर्तमान में संजीव बालियान ही मुजफ्फरनगर से बीजेपी के सांसद हैं. लेकिन दूसरी ओर आरएलडी के ओर से भी इंडिया गठबंधन से अलग होने के संकेत दे दिए गए हैं.
आरएलडी नेताओं का कहना है कि सपा चाहती थी कि वो हमें गठबंधन में मिली हुई सीट पर अपना प्रत्याशी उतारे. सपा ने हमें सात सीटें दी थी लेकिन वो अपने चार प्रत्याशी हमें मिली हुई सीटों पर उतारना चाहते थे. जिस वजह से दोनों पार्टियों के बीच खटपट बढ़ी और आरएलडी ने बीजेपी के साथ गठबंधन का रास्ता खोज लिया.
UP Politics: जयंत चौधरी के एनडीए में जाने की खबरों के बीच RLD का बड़ा बयान, पार्टी ने लिया ये फैसला