भूतपूर्व पीएम Indira Gandhi की शहादत दिवस वरुण गांधी का बड़ा बयान, बीजेपी सांसद ने कहा- वो सही मायने में देश की मां
Varun Gandhi ने कहा, ‘‘अप्रतिम साहस एवं संघर्ष की प्रतीक और लोकतांत्रिक समाजवाद की प्रणेता रहीं मेरी दादी स्वर्गीय इंदिरा गांधी जी को उनके बलिदान दिवस पर शत शत नमन.’’
Indira Gandhi News: भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सांसद वरूण गांधी ने मंगलवार को पूर्व प्रधानमंत्री व अपनी दादी इंदिरा गांधी को उनकी पुण्यतिथि पर नमन किया और कहा कि सही मायने में वह ‘देश की मां’ हैं.
वरूण ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘अप्रतिम साहस एवं संघर्ष की प्रतीक और लोकतांत्रिक समाजवाद की प्रणेता रहीं मेरी दादी स्वर्गीय इंदिरा गांधी जी को उनके बलिदान दिवस पर शत शत नमन.’’
उन्होंने कहा, ‘‘आपमें कठोर फैसले लेने के दृढ़निश्चय के साथ साथ मातृत्व तथा एक बेहद सरल और सौम्य कोमलता भी थी. आप सही मायने में ‘देश की मां’ हैं.’’ वरूण ने इस पोस्ट के साथ ही इंदिरा गांधी के साथ अपने बचपन की एक तस्वीर भी साझा की.
अप्रतिम साहस एवं संघर्ष की प्रतीक और लोकतांत्रिक समाजवाद की प्रणेता रही मेरी दादी स्वर्गीय इंदिरा गांधी जी को उनके बलिदान दिवस पर शत शत नमन।
— Varun Gandhi (@varungandhi80) October 31, 2023
आपमें कठोर फैसले लेने के दृढ़निश्चय के साथ साथ मातृत्व एक बेहद सरल और सौम्य कोमलता भी थी।
आप सही मायने में ‘देश की माँ’ हैं। pic.twitter.com/ui0CZUBwbu
इंदिरा गांधी की 31 अक्टूबर को हुई थी हत्या
इंदिरा गांधी का जन्म 19 नवंबर, 1917 को प्रयागराज में हुआ था. वह जनवरी 1966 से मार्च 1977 तक प्रधानमंत्री रहीं. इसके बाद 1980 में वह फिर से प्रधानमंत्री बनीं. 31 अक्टूबर 1984 को इंदिरा गांधी के अंगरक्षकों ने उनकी हत्या कर दी थी.
इंदिरा गांधी के दो पुत्र थे- संजय गांधी और राजीव गांधी. संजय गांधी की एक विमान हादसे में मृत्यु हो गई थी जबकि राजीव गांधी की हत्या कर दी गई थी. वरुण गांधी इंदिरा गांधी के पौत्र और दिवंगत संजय गांधी के पुत्र हैं. वरूण की मां मेनका गांधी सुलतानपुर लोकसभा सीट से BJP की वरिष्ठ सांसद हैं और वह केंद्र सरकार में मंत्री भी रह चुकी हैं.