UP Politics: देश के सबसे बड़े सियासी राज्य उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के बाद अब उपचुनाव और साल 2027 के विधानसभा चुनाव की तैयारियां शुरू हो गईं हैं. माना जा रहा है कि राज्य की 10 विधानसभा सीटों पर जल्द ही उपचुनावों का ऐलान हो सकता है. इसके साथ ही समाजवादी पार्टी, कांग्रेस, बहुजन समाज पार्टी और भारतीय जनता पार्टी ने अंदर खाने 2027 के चुनाव की तैयारी भी शुरू कर दी है.


इस बीच यह सवाल उठ रहे हैं कि जिस इंडिया अलायंस के परचम तले यूपी में सपा और कांग्रेस ने चुनाव लड़ा था क्या उस गठबंधन में किसी नए दल की एंट्री होगी या नहीं? इन्हीं सब सवालों का जवाब सपा प्रमुख और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने जवाब दिया.


UP Politics: वाराणसी और अयोध्या लोकसभा सीट पर चौंका देगा अखिलेश यादव का ये दावा, किए बड़े खुलासे


आकाश आनंद पर भी बोले अखिलेश
एबीपी न्यूज़ के कार्यक्रम शिखर सम्मेलन में कन्नौज सांसद ने पत्रकार रोहित सिंह सावल के सवालों का सामना किया. इस दौरान सपा प्रमुख से पूछा गया-  क्या सपा-बसपा के गठबंधन की गुंजाइश है? अखिलेश यादव ने कहा- जो गठबंधन किए हैं, उनमें सबके साथ रहा हूं और परिणाम आप देख लीजिए. परिणाम कब अच्छा आया तो हम वही गठबंधन करेंगे जिससे परिणाम अच्छा आए. यह पूछे जाने पर कि बसपा में अब आकाश आनंद के तौर पर पीढ़ीगत बदलाव हो रहा है तो क्या बसपा के रास्ते कभी खुलेंगे?


कन्नौज सांसद ने कहा कि अच्छी बात है कि नई पीढ़ी के लोग आएंगे तो नए विचार लेकर आएंगे. कुछ न कुछ नया करेंगे. बसपा में नई लीडरशिप आएगी तो नए विचार आएंगे. और पुरानी चीजें वो छोड़ देंगे तो हो सकता है कि बसपा में कुछ बदलाव हो. उनके साथ भविष्य में क्या रिश्ते होंगे अभी उस पर कुछ नहीं कह सकते. अभी जो गठबंधन है उसी के साथ चलेंगे.