'जिस तरह PDA का गठन किया है...' केंद्र में बीजेपी की सहयोगी पार्टी के नेता ने की अखिलेश यादव की तारीफ
केंद्र सरकार में भारतीय जनता पार्टी के प्रमुख सहयोगियों में से एक पार्टी के नेता ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की तारीफ की है.
भारतीय जनता पार्टी नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन यानी NDA में प्रमुख घटक दल जनता दल यूनाइटेड के नेता केसी त्यागी ने समाजवादी पार्टी के मुखिया और कन्नौज सांसद अखिलेश यादव की तारीफ की है. एक अखबार को दिए साक्षात्कार में त्यागी ने कहा कि मैं नेता जी मुलायम सिंह यादव के बेटे (अखिलेश यादव) में काफी संभावनाएं देखता हूं.
लोकसभा चुनाव के पहले अखिलेश यादव द्वारा उत्तर प्रदेश में पीडीए यानी पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक, आदिवासी, अगड़ों समेत सभी जातियों को एक मंच पर के प्रयास की भी त्यागी ने तारीफ की.
हिन्दी अखबार अमर उजाला को दिए साक्षात्कार में केसी त्यागी ने कहा कि मैं नयी पीढ़ी के लोगों में निसन्देह प्रखर लोगों में अखिलेश यादव में काफी संभावना देखता हूं. उन्होंने जिस तरह से PDA का गठन किया है अपने पिता की तरह अपने जनाधार के प्रति निगहबान हैं जितना मुलायम सिंह थे.
त्यागी ने कहा कि मुलायम सिंह यादव ने कांग्रेस को समर्थन तो किया लेकिन अपने जनाधार उसमें किसी तरह का अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं करते थे.
UP Politics: बटेंगे तो कटेंगे बीजेपी का नारा नहीं- उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य
अखिलेश भी कर चुके हैं नीतीश की तारीफ
बता दें कई मौकों पर खुद अखिलेश यादव भी जदयू नेता और बिहार के सीएम नीतीश कुमार की तारीफ कर चुके हैं. चाहे योगी सरकार द्वारा जेपीएनआईसी जाने से रोकने का फैसला हो या किसी मुद्दे पर सियासी बात, अखिलेश गाहे बगाहे नीतीश कुमार को बीच में ले आते हैं.
जब जेपीएनआईसी जाने से अखिलेश को रोका गया तो उन्होंने कहा था कि बिहार के सीएम और जेपी आंदोलन से निकले नीतीश कुमार को केंद्र सरकार सरकार से समर्थन वापस ले लेना चाहिए. बीते दिनों एबीपी न्यूज़ के विशेष कार्यक्रम शिखर सम्मेलन में भी अखिलेश यादव ने कहा था कि हमें इंडिया अलायंस में लाने वाले ही नीतीश कुमार थे.