Etawah News: उत्तर प्रदेश सरकार के पीडब्ल्यूडी मंत्री जितिन प्रसाद (Jitin Prasad) ने अपने इटावा दौरे पर पार्टी के पदाधिकारियों के साथ बैठक की. अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के शूद्र वाले बयान पर उन्होंने कहा कि यह चुनावी हथकंडे हैं. जहां तक बीजेपी का सवाल है, सभी लोगों का सम्मान पार्टी में सभी का समायोजन है. उन्होंने कहा कि जनता आशीर्वाद दे रही है, जो कभी नहीं हुआ वह अब हो रहा है. भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को दोबारा जनादेश मिला है, विपक्ष के लोग चुनावी हथकंडे में ऐसे मुद्दे ढूंढने कोशिश कर रहे हैं, जनता सब जानती है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आगे भी जनता का आशीर्वाद मिलता रहेगा.


अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की


वहीं योगी आदित्यनाथ के राष्ट्रीय धर्म सनातन धर्म वाले बयान पर मंत्री जितिन प्रसाद बचते नजर आए. इस सवाल पर उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया. साथ ही लखनऊ में ओबीसी महासभा के द्वारा रामचरितमानस की प्रतियां फाड़ी गई, इस सवाल पर भी मंत्री जितिन प्रसाद नजर अंदाज करके बिना जवाब दिए निकले. इटावा दौरे पर पहुंचे प्रदेश के कैबिनेट मंत्री जितिन प्रसाद ने सिंचाई विभाग गेस्ट हाउस में पार्टी के पदाधिकारियों जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की. बैठक के बाद जितिन प्रसाद इटावा विकास भवन के प्रेरणा सभागार में पहुंचे. यहां उन्होंने जिले के लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. मंत्री ने विभाग के कर्मचारियों अधिकारियों को जिले की सड़कों में सुधार लाने और 100 फीसदी पेच वर्क को पूरा करने के आदेश दिए.


अखिलेश यादव के शूद्र वाले बयान पर क्या कहा?


वहीं मीडिया से बात करते हुए जितिन प्रसाद ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री का स्पष्ट आदेश है कि सरकार जीरो टॉलरेंस पर काम कर रही है. अगर कहीं भी निर्माण में गुणवत्ता की कमी आएगी, तो सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी. अखिलेश यादव के शूद्र वाले बयान पर मंत्री जितिन प्रसाद ने कहा कि यह सब चुनावी हथकंडे हैं. भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में सभी का सम्मान और समायोजन है. उन्होंने कहा कि जनता सरकार को आशीर्वाद दे रही है, जो पहले कभी नहीं हुआ वह प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के कार्यकाल में हो रहा है. 30 साल में प्रदेश में दोबारा हमारी पार्टी को जनादेश मिला है. उन्होंने कहा कि विपक्ष के लोग जानबूझकर ऐसे चुनावी हथकंडे अपना रहे हैं, लेकिन प्रदेश सरकार अपना काम विकास को लेकर बराबर कर रही है. मंत्री ने कहा कि कानून व्यवस्था पहले की सरकारों की अपेक्षा बहुत ज्यादा बेहतर हुई है. 


ये भी पढ़ेंः


UP Politics: 'कुत्तों के भौंकने से हाथी अपनी चाल नहीं बदलती' स्वामी प्रसाद मौर्य ने फिर दिया विवादित बयान