UP News: महान दल ने समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन तोड़ लिया है. जानकारी के मुताबिक, एमएलसी सीट नहीं मिलने से केशव देव मौर्य पिछले कुछ समय से नाराज थे. गठबंधन तोड़ने के बाद केशव देव मौर्य ने कहा कि सपा को उनकी जरूरत नहीं है इसलिए अलग हो रहा हूं.


 केशव देव मौर्य ने कहा, 'सपा को मेरी जरूरत नहीं है इसलिए अलग हो रहा हूं. दबाव डालने वालों को अखिलेश यादव राज्यसभा, विधान परिषद भेज रहे हैं. मुझसे अखिलेश यादव बात भी नहीं करते.' इसके साथ ही उन्होंने स्वामी प्रसाद मौर्य को कठपुतली बताया. सपा के चारों उम्मीदवार आज नामांकन करेंगे. ऐसे में बताया जा रहा है कि सुभाषपा और महान दल को एक-एक सीट मिलने की उम्मीद थी जो अब खत्म हो गई है. उम्मीद के अनुसार सीट नहीं मिलने पर महान दल के केशव देव मौर्य ने अपने फेसबुक प्रोफाइल से अखिलेश यादव के साथ फोटो भी हटा दिया था.


विधान परिषद की 13 सीटों पर 20 जून को वोटिंग


बता दें कि उत्तर प्रदेश विधान परिषद की 13 सीटों पर 20 जून को वोटिंग कराई जाएगी. इन सीटों के लिए 3 जून को नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है.  जबकि 20 जून को वोटिंग के कुछ घंटे के बाद नतीजे घोषित कर दिए जाएंगे.


ये भी पढ़ें- 


Azamgarh में BJP के लिए सपा के किले को भेदना मुश्किल, जानें- यहां कितना मजबूत रहा है मुलायम परिवार


UP MLC Election 2022: BJP ने जारी की 9 उम्मीदवारों की सूची, डिप्टी CM केशव प्रसाद मौर्य समेत इन नेताओं को दिया टिकट