Ramcharitmanas Row: स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) के रामचरितमानस (Ramchartimanas) पर विवादित टिप्पणी के बाद से मामला तूल पकड़ते जा रहा है. इस बीच समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के ताजा बयान पर बीजेपी (BJP) ने प्रतिक्रिया दी है. जिसके बाद भूपेंद्र चौधरी (Bhupendra Chaudhary) और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने जुबानी हमला बोला है.
डिप्टी सीएम ने सपा प्रमुख पर निशाना साधते हुए कहा, "जब अखिलेश यादव और कांग्रेसी मंदिरों में दर्शन करने को जाने लगें, यज्ञों में शामिल हों, कुंभ स्नान करें, भगवान श्रीराम का भक्त बतायें तब समझ लें श्रद्धा कम 2014 के बाद से मजबूरी ज़्यादा हो गई है."
भूपेंद्र चौधरी का जवाब
वहीं भूपेंद्र चौधरी ने कहा, "अखिलेश, आज आपके बयान ने यह स्पष्ट कर दिया है कि स्वामी प्रसाद मौर्य द्वारा सनातन धर्म पर की गई हर अमर्यादित टिप्पणी के पीछे आपकी सहमति थी. एक तरफ चुनाव आते ही चंदन-चुनरी लेकर आपका टेंपल रन शुरु हो जाता है और अब सनातन धर्म एवं उनके पवित्र ग्रंथों का अपमान करवा रहे हैं."
इस दौरान भूपेंद्र चौधरी ने अखिलेश यादव को एक पत्र भी लिखा है. जिसमें उन्होंने उनके बयानों पर तमाम सवाल खड़े करते हुए कहा, "आपकी इसी अवसरवादी, जातिवादी और परिवारवादी राजनीति ने समाजवादी पार्टी की ऐसी दयनीय स्थिति कर दी है. इसका प्रमाण जनता के समक्ष है. जो राम का नहीं, वो अब उनके किसी काम का नहीं."
बता दें कि इससे पहले अखिलेश यादव ने कहा था, "आज जब मैं किसी धार्मिक कार्यक्रम में जाता हूं तो बीजेपी के पेट में दर्द होता है. जिन लोगों ने मुझे यहां बुलाया उन्हें आरएसएस और बीजेपी से धमकी मिल रही है. आरएसएस और बीजेपी ने यहां गुंडे भेजे. अगर मैं किसी धार्मिक कार्य में जाता हूं तो क्या वे गुंडे भेजेंगे?" बता दें कि अभी तक स्वामी प्रसाद मौर्य के विवादित बयान पर अखिलेश यादव की कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.