UP Politics: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर यूपी में सियासी हलचल बढ़ी हुई है. नेताओं की ओर से एक-दूसरे पर बयानों के तीर छोड़े जा रहे हैं. अब बीजेपी के वरिष्ठ नेता और उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने समाजवादी पार्टी के नेता शिवपाल यादव पर तंज कसा है. केशव प्रसाद मौर्य ने बुधवार को कहा कि शिवपाल यादव अपने लिए टिकट ढूंढ रहे हैं. उनका सपा में कोई वजूद नहीं है.
डिप्टी सीएम ने आगे कहा कि आप शिवपाल यादव के बारे में सवाल ही मत पूछा करो. सपा का भविष्य समाप्त हो गया है. खुद मायावती ने भी कल कहा है कि सपा से खतरा है. ये पार्टी गुंडागर्दी का रास्ता कभी नहीं छोड़ सकती. माफियाओं का साथ कभी नहीं छोड़ सकती. अपराधियों का विरोध कभी नहीं करेगी. जनता को सुशासन चाहिए जो बीजेपी की सरकार में मिल रहा है.
"तीसरी बार बनेगी मोदी सरकार"
उन्होंने कहा कि सपा बसपा कांग्रेस के मिलकर चुनाव लड़ने के बाद भी तीसरी बार मोदी सरकार के लिए यूपी की सभी 80 लोकसभा सीटों पर बीजेपी गठबंधन की जीत होगी. सपा बहादुर अखिलेश यादव की पार्टी का चाल चरित्र कभी नहीं बदल सकता. इस पार्टी के प्राण गुंडों अपराधियों दंगाइयों मफियाओं में बसते हैं. अपने परिवार का अस्तित्त्व और भ्रष्टाचार से बचने के लिए बेचैन इंडी गठबंधन के नेताओं को देश बचाओ का राग अलापना बंद करना चाहिए.
अखिलेश यादव पर बोला हमला
सपा अध्यक्ष पर हमला जारी रखते हुए डिप्टी सीएम ने कहा कि सपा बहादुर अखिलेश यादव सरकार के समय के आपराधिक मामलों को याद कर यूपी के लोग आज भी कांप उठते हैं राजनीति के अपराधीकरण के अंत का यही सही समय है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत दिन-प्रतिदिन न केवल सशक्त हो रहा है बल्कि दुनिया को दिशा भी दे रहा है. तीसरी बार मोदी सरकार बनने जा रही है.
ये भी पढ़ें-