UP Politics: राज्यपाल से अखिलेश की मुलाकात पर सियासत गर्म, केशव प्रसाद मौर्य ने आजम खान की पैरवी पर उठाए सवाल
राज्यपाल से अखिलेश की मुलाकात पर उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) का बयान आया है. उनका कहना है कि अगर किसी का कोई सरकारी सामान चोरी हुआ है तो चोरी का मुकदमा कन्वर्ट हो जाएगा.
![UP Politics: राज्यपाल से अखिलेश की मुलाकात पर सियासत गर्म, केशव प्रसाद मौर्य ने आजम खान की पैरवी पर उठाए सवाल UP Politics Keshav Prasad Maurya on Akhilesh Yadav and Anandiben Patel meeting over Azam Khan ANN UP Politics: राज्यपाल से अखिलेश की मुलाकात पर सियासत गर्म, केशव प्रसाद मौर्य ने आजम खान की पैरवी पर उठाए सवाल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/12/3a2afca377b3275ea146efba82e2580f1662954059109369_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP News: आजम खान (Azam Khan) अब एक नई मुश्किल में फंस गए हैं. आजम खान और विधायक बेटे अब्दुल्ला आजम (Abdullah Azam) समेत चार के खिलाफ एफआईआर (FIR) दर्ज हुई है. रामपुर के जौहर विश्वविद्यालय (Jauhar University) में जमीन के नीचे दबी हुई नगर पालिका की सफाई मशीन मिलने के बाद मामला दर्ज किया गया है. अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने आज इस मुद्दे पर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल (Governor Anandiben Patel) से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा. उन्होंने आजम खान के मामले में राज्यपाल से हस्तक्षेप की गुहार लगाई.
अखिलेश की राज्यपाल से मुलाकात पर सियासत गर्म
राज्यपाल से मुलाकात के बाद अखिलेश ने आजम खान पर लगे मुकदमों को झूठा बताया. उन्होंने कहा कि आजम पर फर्जी केस लगाए जा रहे हैं. अखिलेश ने आजम के पक्ष में कहा कि सरकार बदले की नीयत से कार्रवाई कर रही है. राज्यपाल से अखिलेश की मुलाकात पर उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) का बयान आया है. उनका कहना है कि अगर किसी का कोई सरकारी सामान चोरी हुआ है, कोई किताब चोरी हुई है और निशानदेही पर पुलिस ने सामान बरामद किया है तो चोरी का मुकदमा कन्वर्ट हो जाएगा.
आजम खान की पैरवी पर क्या बोले केशव प्रसाद मौर्य
उनका साफ तौर पर कहना है कि जिसने चोरी की है उसके खिलाफ कार्रवाई होगी. आजम खान की पैरवी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि अखिलेश वोट बैंक की लालच में राज्यपाल के पास जाते हैं. मेरा मानना है कि सपा केवल दो फीसदी मुसलमानों के लिए काम करती है. मौर्य ने कहा कि बीजेपी 98 फीसदी मुसलमानों के लिए काम करती है. बीजेपी ने गरीबों को मकान दिया, गैस सिलेंडर दिया, नल से जल पहुंचाया, निशुल्क राशन दिया. हमारी नजर में हिंदू मुस्लिम का भेद नहीं है. हिंदू मुसलमान सच जानते हैं. बीजेपी किसी के धर्म को देखकर अंतर नहीं करती. अखिलेश को बीजेपी की लोकप्रियता से डर लगता है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)